12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा के गणेश मंडल : 25 साल में तीन बत्ती से जुड़ गए 50 हजार गणेश भक्त

नए कोटा के तीन बत्ती सर्किल पर 25 साल पहले शुरु हुए गणेश उत्सव के कारवां से अब 50 हजार से ज्यादा भक्तों का काफिला जुड़ चुका है।

2 min read
Google source verification
Teen Batti Ganesh Pandal, Ganesh Darbar in Kota, Ganesh Pandal in Kota, Ganesh Mandal In Kota, Ganesh Chaturthi, Hindu Religious, Indian Festival, Lord Ganesha, Kota Kota News, Kota City, Ganesh Chaturthi in Kota, Rajasthan Patrika, Kota patrika, Patrika News,Ganesh Uthsav, Ganesh Festival, Festival in kota, Anant chaturthi, Patrika News, Kota News, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, गणेश उत्सव, कोटा, कोटा पत्रिका,  गणेश स्थापना, हिन्दू त्योंहार

50 thousand Ganesh devotees who joined in 25 years

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक उत्साह, जोश व जुनून कोटा में हर ओर देखने को मिलता है। पुराने कोटा की तरह ही अनंतचतुर्दशी महोत्सव के उल्लास का यह रंग नए कोटा में भी गणेश भक्तों के सिर चढ़कर बोलता है। तभी तो तीन बत्ती सर्किल पर 25 सालों से गणेश महोत्सव का उल्लास दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यहां से निकलने वाली शोभायात्रा को देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

Read More: पीपल चौक पर सजता है रामपुरा के राजा का दरबार, इनका दीवाना है कोटा का हर घर-परिवार

मंडल के संयोजक विमलेश गुप्ता बताते हैं कि तीन बत्ती सर्किल पर पहली बार 1992 गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई। गणेश महोत्सव के समापन पर पहली बार गणपति को विदाई में करीब 700-800 लोग शामिल हुए। जिसके बाद तो साल दर साल यह कारवां बढ़ता ही गया। तीन बत्ती सर्किल ही नहीं देखते ही देखते पूरे इलाके में गणेश महोत्सव की धूम होने लगी।

Read More: अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच

50 हजार लोग शामिल होते हैं शोभायात्रा में

तीन बत्ती नवयुवक मंडल के संयोजक विमलेश बताते हैं कि यहां प्रारंभ से ही 5 से 6 फीट की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। भजन संध्या व अन्य आयोजन भी पूर्व के अनुसार ही हो रहे हैं, लेकिन शोभायात्रा में अब हुजूम उमड़ता है। करीब 50 हजार से अधिक लोग इसके साक्षी बनते हैं। भरत गोस्वामी, परमेन्द्र शर्मा, अनिल व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी बनते हैं।

Read More:सुपर हाईटेक हुई कोटा पुलिस, राजस्थान में पहली बार होगा क्लाउड कंप्यूटिंग सिक्योरिटी का इस्तेमाल

एक साथ निकलती हैं कई झांकियां

आयोजन स्थल के आस पास कई फुटकर दुकानें व झूले भी लगने लगे हैं। जिसके चलते पूरे दस दिन तक यहां मेला लगा रहता है। लोगों के सहयोग के चलते ही महोत्सव को नए कोटा क्षेत्र में पहचान मिली है। अब यहां विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम समेत विभिन्न इलाकों की झांकियां शामिल होती है, इस वर्ष भी शोभायात्रा में चालीस झांकियां, आठ अखाड़े, पांच बैंड, भजन मंडलियां शामिल होंगे।