
Kota News: कोटा में महावीर नगर थाना क्षेत्र में 27 साल के इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरएएस की तैयारी कर रहे आनंद गौतम नाईट वॉक कर रहे थे। इसी दौरान तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
ये मामला शहर के महावीर नगर विस्तार योजना में रात 10 बजे का है। तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
महावीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि आनंद आरएएस की तैयारी कर रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि 'उसे कोई बीमारी भी नहीं थी। रात 10 बजे खाना खाने के बाद वे नाईट वॉक करने निकले थे। इसी दौरान वो फ्रेश होने अपने चाचा के घर चला गया। यहां छत पर बने टॉयलेट में गए तो वहां घबराहट होने लगी और तेज पसीना आने लगा।
इस पर आनंद ने पिता महेंद्र गौतम को फोन कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इस पर परिवार के लोग आनंद के चाचा के यहां पहुंचे और प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने साइलेंट अटैक के कारण मृत घोषित कर दिया।
Updated on:
25 Oct 2024 10:01 am
Published on:
29 Aug 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
