
electricity theft
सांगोद. कृषि कनेक्शनों पर बकाया वसूली में सख्ती के बाद विद्युत निगम ने बिजली चोरी पर अंकुश के लिए सख्ती शुरू कर दी है। लम्बे समय के बाद सोमवार को यहां निगम की कोटा व सांगोद उपखंड की आठ टीमों ने पूरे कस्बे में घूमकर बिजली चोरों पर कार्रवाई कर लाखों रुपए की जुर्माना राशि लगाई। कार्रवाई के दौरान 86 मामले पकड़े। बिजली चोरी करने वाले वैध कनेक्शनधारी एवं सीधे आंकड़े डालकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। निगम की इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया। कई दुकानदार कार्रवाई की भनक लगते ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। कई लोगों ने निगम के कर्मचारियों को देखकर घरों के दरवाजे ही नहीं खोले। ऐसे में निगम कर्मचारी मीटर व तारों को खोलकर ले आए।
जानकारों की मानें तो कोटा संभाग में बिजली चोरी एवं छीजत के मामले में सांगोद उपखंड बरसों से आगे रहा है। इस दौरान कई बार बिजली चोरी एवं छीजत रोकने में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई भी की। बावजूद इसके कोई लाभ नहीं हुआ। एक बार फिर निगम ने अब बिजली चोरी एवं छीजत रोकने को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को कोटा व सांगोद की चार-चार टीमों ने कार्रवाई की।
तो दर्ज होगी एफआईआर
यहां सोमवार को सुबह से ही टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर बिजली चोरी पर सख्ती दिखाई। लोगों के विरोध के मद्देनजर टीमों को स्थानीय पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी। ऐसे में बिजली चोरी कर रहे लोगों का ज्यादा विरोध सामने नहीं आया। दिन भर चली कार्रवाई में निगम ने बिजली चोरी के 86 मामले पकड़े और सभी के खिलाफ 18 लाख 26 हजार का जुर्माना लगाया। सात दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
साहुकार भी निकले बिजली चोर
निगम की इस कार्रवाई में कई ऐसे उपभोक्ता भी सामने आए जिन्होंने वैध तरीके से घरों व प्रतिष्ठानों पर बिजली कनेक्शन ले रखे हैं, लेकिन पोल से मीटर तक आ रहे सर्विस तार में कट लगाकर व कई जगह मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली की खपत ज्यादा होने व मीटर में रीडिंग कम आने पर निगम ने जांच की तो ऐसे कई मामले सामने आए। कई लोग सीधे बिजली के तारों पर आंकड़े डालकर बिजली चोरी करते भी मिले।
की है कार्रवाई
- बिजली चोरी रोकने के लिए निगम प्रयासरत हैं। आठ टीमों ने 86 प्रकरणों में कार्रवाई की है। जुर्माना राशि सात दिन में जमा नहीं करवाने पर इनके खिलाफ विद्युत निगम थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
-गोविंद सिंह चौधरी, सहायक अभियंता
Published on:
24 Dec 2019 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
