
खाद्य सुरक्षा फोटो-पत्रिका
कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत हुए अचानक दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की। मिलावटी घी बनाने की सूचना पर यह जांच की कार्रवाई गई। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर 3560 किलो घी-तेल और नमकीन सीज किया। और 16 नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में की गई।
यह पूरी कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में हुई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि लैब रिपोर्ट आने पर दोषी निर्माताओं और विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिलावटखोरों के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बाजार में पहुंचें। जागरूक रहें, शुद्धता की जांच करते रहें
Published on:
14 Jan 2026 06:37 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
