30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में शुद्ध आहार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, 3560 किलो घी सीज, 16 नमूने जांच के लिए लैब भेजे

खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कुल 3560 किलो घी, तेल और नमकीन जब्त किए हैं। साथ ही 16 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Ankit Sai

Jan 14, 2026

Food Safety

खाद्य सुरक्षा फोटो-पत्रिका

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत हुए अचानक दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की। मिलावटी घी बनाने की सूचना पर यह जांच की कार्रवाई गई। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर 3560 किलो घी-तेल और नमकीन सीज किया। और 16 नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में की गई।

छापेमारी में क्या-क्या पकड़ा गया

  • रीको इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में घी के नाम पर कुकिंग मीडियम वनस्पति पैक करते पकड़े गए। यहां से वनस्पति के कई ब्रांडों के नमूने भी लिए गए।
  • रानपुर की एक निर्माता इकाई से राजस्थान फ्रेश घी और मूंगफली तेल के सैंपल लिए गए।
  • रामपुरा के एक थोक विक्रेता से 270 लीटर धेनु सरस घी और 375 लीटर बालाजी अलसी तेल सीज किया गया।
  • पहले से जांच में श्री डेयरी प्रीत घी अनसेफ पाया गया था। इसकी जांच से सप्लाई चेन का पता चला और रंगबाड़ी की एक फर्म से 1890 किलो घी जब्त किया गया। यहां से 975 लीटर डेयरी राइट अवधिपार घी भी मिला, जिसे नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
  • रीको आई.पी.आई.ए. क्षेत्र की एक नमकीन फैक्ट्री में यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल और 50 किलो मटर नमकीन जब्त की गई।

कड़ी कार्रवाई का ऐलान

यह पूरी कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में हुई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि लैब रिपोर्ट आने पर दोषी निर्माताओं और विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिलावटखोरों के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बाजार में पहुंचें। जागरूक रहें, शुद्धता की जांच करते रहें

Story Loader