13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव परिणाम : प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष, गोपाल चौबे महासचिव निर्वाचित

रिकाउंटिंग के बाद 14 मतों से जीते प्रमोद कुमार

2 min read
Google source verification
अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव परिणाम  : प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष, गोपाल चौबे महासचिव निर्वाचित

अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव परिणाम : प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष, गोपाल चौबे महासचिव निर्वाचित

कोटा. अभिभाषक परिषद के चुनाव मंगलवार को परिषद के सभागार में संपन्न होने के बाद बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना में सभी पदों के परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार शर्मा को विजयी घोषित किया गया। कुल 1695 वोट डाले गए थे, जिसमें से प्रमोद कुमार शर्मा को 623 और मनोजपुरी को 609 और 11 अवैध मत घोषित किए गए। 14 मतों से प्रमोद कुमार को विजयी घोषित किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी भगवती वल्लभ शर्मा व चुनाव अधिकारी सलीम खान ने बताया कि महासचिव पद पर गोपाल चौबे को 297 मतों से विजयी घोषित किया गया। गोपाल चौबे को 977, अजय शृंगी को 680 और मोहन लाल चौरसिया को 21 मत मिले। प्रमोद शर्मा व गोपाल चौबे की जीते।

अध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला

मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला देखने को मिला। दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चली। इसमें कभी प्रमोद कुमार बढ़त बनाते तो कभी मनोजपुरी। मतगणना पूरी हुई तो दो मतों का अंतर आ गया। इसके बाद रिकाउंटिंग कराई। रिकाउंटिंग के बाद परिणाम स्पष्ट हुआ और प्रमोद शर्मा ने बाजी मारी।

जीत पर समर्थकों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

रिकाउंटिंग के बाद प्रमोद शर्मा के विजयी होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया। समर्थकों ने आतिशबाती की तथा एक-दूसर को मिठाई खिलाना शुरू कर दिया। न्यायालय परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला।

किसको कितने मत मिले

अध्यक्ष पद

गोपाल शर्मा 452
प्रमोद कुमार शर्मा 623
मनोज पुरी 609
अवैध मत ११
प्रमोद शर्मा 14 मतों से विजयी

उपाध्यक्ष पद पर

अनीता शर्मा 174
अशोक कुमार चौधरी 207
कन्हैया लाल शाक्यवाल 597
रघुवीर यादव 297
शकुंतला कांवड़ चौहान 189
सतीश शर्मा 174
अवैध मत ५७
कन्हैया लाल शाक्यवाल 300 वोट से विजयी

महासचिव पद पर


अजय श्रंगी 680
गोपाल चौबे 977 वोट मिले
मोहनलाल चौरसिया 21
अवैध मत १७
गोपाल चौबे 297 वोटों से विजयी

संयुक्त सचिव पद पर


बबीता शर्मा 470
सोनल विजयवर्गीय 754 वोट मिले
सूर्यकांत शर्मा 412
सरवन कुमार विजय.27
अवैध मत ३२
सोनल विजय 284 वोटों से विजयी

पुस्तकालय सचिव पद

चेतन सिंह रामावत 542
महिपाल सिंह चौहान 1076 वोट मिले
अवैध मत ७७
महीपाल 534 वोटों से विजयी

अर्थ सचिव पद

अनिल कुमार शर्मा 1092
विक्रम सिंह तंवर 5३०
अवैध मत ७३
अनिल कुमार 530 वोटों से विजयी

कार्यकारिणी सदस्य

शालिनी, सोनल शर्मा, विकास सुमन, कुसुम कंवर, हेमराज शर्मा, नरेन्द्र, इमरान, अजय कुमार व अरविंद मीणा विजयी रहे।