
धूमधाम से मनाएंगे अग्रसेन जंयती : चांदी की पालकी में निकलेंगे महाराजा अग्रसेन
कोटा. अग्रवाल मोमियां पंचायत महिला मंडल की ओर से अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर गुरुवार को रामपुरा स्थित बृजगोपाल मंदिर में बैठक हुई।
संस्था की संरक्षक सावित्री गुप्ता व अध्यक्ष शिखा मित्तल ने बताया कि अग्र महोत्सव के तहत 25 सितम्बर को रामपुरा अग्रसेन विद्यालय में बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्यसामग्री का वितरण, 26 को बृजगोपाल मंदिर में मेहंदी सज्जा व चित्रकला प्रतियोगिता, 28 को बच्चों की फेंसी ड्रेस व महिलाओं की डांस प्रतियोगिता, 29 को सुबह 10 बजे अग्रसेन का पूजन व शोभायात्रा का स्वागत व आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। जयंती पर घरों पर ध्वजा फहराई जाएगी तथा घरों के बाहर दीपक सजाए जाएंगे।
चांदी की पालकी में निकलेंगे महाराजा अग्रसेन
अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अग्र सप्ताह के तहत एमबीएस अस्पताल में महिला वार्ड को गोद लिया जाएगा तथा फल वितरण व रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया की शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन चांदी की पालकी में विरामान रहेंगे। सब्जीमंडी चौराहे पर सम्मान समारोह होगा। इस दौरान 51 किलो का केक काटा जाएगा
सेल्फी विद् शोभायात्रा
श्री अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि अग्रबंधुओं के लिए अग्रसेन जयंती पर सेल्फी विद् शोभायात्रा प्रतियोगिता होगी। शोभायात्रा के दौरान सेल्फी लेकर संस्था को भेजने वाले लोगों में से श्रेष्ठ 18 सेल्फी विजेताओं को स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया जाएगा।
101 चांदी के सिक्के देंगे नि:शुल्क
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया की अग्र सप्ताह के तहत 24 सितम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगबाड़ी में 50 बच्चों को स्कूल यूनीफॉर्म, पाठ्य सामग्री वितरण, 25 को पौधारोपण, 28 को अग्रसेन जयन्ती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चौराहे पर 501 दीपक से संगीतमय महाआरती तथा नुक्कड़ नाटक होगा। 29 सितंबर को शोभायात्रा के मुख्य आयोजन लक्की ड्रॉ द्वारा 101 चांदी के बांटे जाएंगे।
घर-घर पीले चावल बांटेंगे
महाराजा श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप की ओर से अग्र सप्ताह के गोशाला कायन हाउस में गो सेवा की जाएगी। अध्यक्ष महेंद्र गर्ग ने बताया कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान, महिलाओं द्वारा गरबा डांस और शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जाएंगे।
Published on:
19 Sept 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
