18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news: एम्स एग्जाम में पहली बार मिला ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की ओर से एम्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

May 29, 2017

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की ओर से एम्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई। दो पारियों में साढे़ तीन घंटे की यह ऑनलाइन परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

Read More: OMG! खोज निकाला बायोमेट्रिक मशीन से फर्जी हाजिरी लगाने का तरीका

एम्स की प्रवेश परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। इस बार काफी डाटा बेस थे, विशेषकर इन ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री से। इसके अलावा फिजिक्स में कैल्कुलेशन पर आधारित सवाल काफी ज्यादा थे, इसलिए एम्स परीक्षा में संभवतया पहली बार विद्यार्थियों को ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा मुहैया कराई गई। कुल पेपर 200 अंकों का था। इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री एवं बॉयोलॉजी से 60-60 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे। जबकि जनरल अवेयरनेस एवं रीजनिंग से 10-10 अंकों के प्रश्न पूछे गए।

Read More: बिजली बिल में चाहिए छूट तो करना पड़ेगा यह काम

जीके एवं मेन्टल एबिलिटी आसान

बीट्रिक्स एकेडमी के अखिलेश दीक्षित ने बताया कि फिजिक्स में ऑब्जेक्टिव प्रश्न कैल्कुलेटिव थे। करीब 25 प्रश्न 12वीं सिलेबस से पूछे गए थे। पेपर काफी लेंदी था। स्टूडेंट्स को इसे हल करने में काफी समय लगा। कैमेस्ट्री का पेपर एवरेज रहा। सबसे ज्यादा प्रश्न इन ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से थे। जबकि ऑर्गेनिक एवं फिजीकल कैमेस्ट्री को बराबर स्थान मिला। इसी प्रकार बॉयोलोजी में करीब 30 प्रश्न एनसीईआरटी सिलेबस से थे। करीब चार प्रश्न डायग्राम पर आधारित थे। जीके एवं मेन्टल एबिलिटी के प्रश्न आसान रहे।

Read More: #RAMZAN: रोजों के साथ बरसने लगीं रहमतें

ये भी पढ़ें

image