
All India NEET UG Counselling: प्रथम राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी
कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 में काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया। एम्स, जिपमेर, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल पर संपन्न हुई। एमसीसी काउंसलिंग का सैकण्ड राउण्ड 9 से 14 फ रवरी के मध्य होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 13970, ओबीसी कैटेगिरी में 14930, एससी में 78780, एसटी में 102589 व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 15662 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 53, ईडब्ल्यूएस 254, ओबीसी 250, एससी 875 व एसटी कैटेगिरी में 4820 क्लोजिंग रैंक रही। जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4999, ईडब्ल्यूएस 7216, ओबीसी 6066, एससी 43707 व एसटी कैटेगिरी में 65960 क्लोजिंग रैंक रही।
बनारस हिन्दू विवि सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑॅफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 820, ईडब्ल्यूएस 1458, ओबीसी 1532, एससी 13178 व एसटी कैटेगिरी में 31487 क्लोजिंग रैंक रही। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 3162, आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 13165 क्लोजिंग रैंक रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4666, ईडब्ल्यूएस 9669, ओबीसी 18151, एससी 65365 व एसटी कैटेगिरी में 180080 क्लोजिंग रैंक रही।
इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध वद्र्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथा अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली के आंतरिक कोटे में सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2833, ईडब्ल्यूएस 5139, ओबीसी 10782, एससी 45096, एसटी कैटेगिरी में 182681 क्लोजिंग रैंक रही। कॉमन काउंसलिंग में शामिल जिपमेर पुड्डुचेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2194, ईडब्ल्यूएस 4795, ओबीसी 3010, एससी 27062 व एसटी कैटेगिरी में 38198 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 24939, ईडब्ल्यूएस 27607, ओबीसी 26879, एससी 108310 व एसटी कैटेगिरी में 140725 क्लोजिंग रैंक रही।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/first-ayurveda-hospital-in-kota-will-open-in-sultanpur-block-7306079/
एमसीसी काउंसलिंग में पहली बार शामिल केंद्रीय संस्थान जो बीएससी नर्सिंग कोर्स का भी संचालन करते है, उनकी सीट अलॉटमेंट भी एमसीसी ने ही किया है। इसमें जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 113341, ईडब्ल्यूएस 174358, ओबीसी 168783, एससी 202566 व एसटी कैटेगिरी में 709861 क्लोजिंग रैंक रही।
स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्ट करना होगा
कॉलेज अलॉटेड विद्यार्थियों को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद 2 से 7 फ रवरी के मध्य अलॉटेड कॉलेज को मूल दस्तावेज व फ ीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। यदि विद्यार्थी अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्र ी एग्जिट भी कर सकते हैं। यदि संतुष्ट है तो अलॉटेड कॉलेज पर जाकर सैकण्ड राउण्ड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। फ्र ी एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउण्ड में पुन: भाग ले सकता है। अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नई च्वाइस भरकर सैकंड राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकता है।
Published on:
01 Feb 2022 06:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
