13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ: लोगों की आँखें हुई नम, सभी ने हाथ जोड़कर मांगी पेड़ से माफ़ी

पहले लोगों ने नीम के पेड़ से मांगी क्षमा, रीति रिवाजों के साथ की पेड़ की पूजा अर्चना, लोगों ने पेड़ से की क्षमा याचना।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jun 28, 2018

ped pooja

आखिर ऐसा क्या हुआ: लोगों की आँखें हुई नम, सभी ने हाथ जोड़कर मांगी पेड़ से माफ़ी

कोटा. आखिर ऐसा क्या हुआ की किसी मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने पेड़ के सामने खड़े होकर के हाथ जोड़कर न सिर्फ उस पेड़ से क्षमा याचना की बल्कि कई आँखे इस दौरान नम भी हो गई |

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर पेड़ से क्षमा, उस पेड़ से इन मोहल्ले वालों का क्या ताल्लुक, ऐसा क्या सम्बन्ध हो सकता है किन्तु सच तो ये है की इस पेड़ का ही इनसे सालों साल का सम्बन्ध था |

दरअसल भवानीमंडी स्टेशन तिराहा पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 100 साल पुराने नीम के पेड़ को काटा गया। मोहल्लेवासियों ने पहले जैन धर्म रीति रिवाजों के साथ पेड़ की पूजा अर्चना की और फिर पेड़ से क्षमा याचना कर पेड़ को काटा गया ।

गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन तिराहा से पचपहाड़ मुक्तिधाम तक सीसी रोड का निर्माण किया जाना था, जिसके लिए मार्ग को चौड़ा किया जाना है और साथ ही विभाग ने सड़क मार्ग के किनारे 26 पेड़ों का काटने के लिए चिन्हित भी किया था।

बाद में एक पक्षकार ने तालुल्का विधिक सेवा समिति में वाद दायर कर दिया। एडीजे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर 13 पेड़ नहीं काटने के निर्देश दिए।

100 वर्ष से ज़्यादा पुराना फिर भी आया कटने की श्रेणी में

जिस पेड़ को बुधवार को काटा गया वो पेड़ आज से करीब 100 वर्ष पुराना है किन्तु फिर भी पेड़ कटने की श्रेणी में आ गया। जिससे मोहल्लेवासियों के कड़े विरोध के बाद बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में इसे काटा गया।

इस दौरान एसडीएम डॉ राकेश कुमार मीणा, सीआई हीरालाल मीणा, पटवारी, कानूनगो व पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर मौजूद थे।