
कोटा. जनता जिसको चुनती है, यदि वो पैसा मांगता है तो सारे युवा एकत्र हो जाओ और सरेराह चौराहे पर उसकी ठुकाई करो।
स्वच्छता अभियान के राज्य ब्रांच एम्बेसडर व नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति के.के. गुप्ता ने सर्किट हाउस में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की ठुकाई जनता चौराहे पर करेगी। राज्य सरकार व प्रधानमंत्री भी चाहते हंै कि सिस्टम सुधरे।
उन्होंने कहा कि 'लगाओ डंडे चोरों व भ्रष्टाचारियों के, क्यों नहीं सुधरेगा देश हमारा। हम लातों के भूत बातों से नहीं मानते है।
गुप्ता ने कोटा को स्वच्छ बनाने में पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम भावना से काम नहीं करने के मामले में कहा कि मेरे डूंगरपुर नगर परिषद में भी एेसे ही हाल थे, लेकिन हमने जनता के साथ रहकर कार्य किया। जनता जिसके साथ है, जनप्रतिनिधि उसके साथ हैं।
कोटा को कोई नहीं सुधार सकता
गुप्ता ने कहा कि अब मैं आ चुका हूं। पार्षदों व अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करूंगा। समय-समय पर कोटा आऊंगा।
यदि मैं नहीं सुधार पाया तो किसी के प्रयास से कोटा को नहीं सुधार सकता। उन्होंने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान गंदी राजनीति के कारण ही पीछे जा रहा है। सफाई सिस्टम को बदलना होगा।
पार्षदों को भी दी सीख...
इसके बाद कलक्टर में उन्होंने नगर निगम अधिकारियों व पार्षदों की बैठक ली। पार्षदों को भी सीख दी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस आशा से चुना उसके अनुरूप कार्य करें। जो जनता के लिए काम नहीं कर रहा है, उसे राजनीति से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि एक साल भी सही तरीके से कार्य कर लिया तो वार्ड सुधर जाएगा।
छोटी-छोटी चीजें अपनाएं
उन्होंने स्वच्छता के लिए घर-घर कचरा संग्रहण, 24 घंटे नियत्रंण कक्ष स्थापना, प्लास्टिक कैरी बेग की रोकथाम एवं जनजागरुकता कार्यक्रम को मूर्तरूप देने का सुझाव दिया।
शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम, गोशाला में जनसहयोग से चारा-पानी प्रबंध का भी सुझाव दिया। बैठक में महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, स्थानीय निकाय की उपनिदेशक भावना राघव, उपायुक्त राजेन्द्र चारण, राजेश डागा समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Published on:
11 Feb 2017 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
