21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सेठ भामाशाह कृषक रत्न अवार्ड की घोषणा, 51 हजार रुपए मिलेगी प्रोत्साहन राशि

कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित झण्डारोहण व कवि सम्मेलन में कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से हर साल एक प्रगतीशील किसान को सेठ भामाशाह कृषक रत्न अवार्ड की देने की घोषणा की।

Google source verification

कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित झण्डारोहण व कवि सम्मेलन में कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से हर साल एक प्रगतीशील किसान को सेठ भामाशाह कृषक रत्न अवार्ड की देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: Mandi News: लहसुन बेस्ट का एक लॉट 29 हजार रुपए क्विंटल बिका

अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुबह 10 बजे झंडा रोहण किया गया जिसमें व्यापारी, मुनीम, पल्लेदार व दलाल मौजूद रहे। इसके बाद राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कवि डॉ. आदित्य जैन कोटा, मुकेश मोलवा इंदौर, अशोक चारण जयपुर व भीलवाड़ा से दीपक पारीक व गिर्राज आमेटा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी कविताओं से माहौल राममय कर दिया। कवियों की जोशभरी कविताओं ने दर्शकों को बांधे रखा। इस दौरान उन्होंने सेठ भामाशाह कृषक रत्न अवार्ड की घोषणा की जिसमें 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक साल हाड़ौती के किसी एक प्रगतिशील किसान जिसने कृषि में नवाचार के साथ उल्लेखनीय प्रयास कर अधिकतम उपज ली हो उसका चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह का अवार्ड देश के किसी भी व्यापारी एसोसिएशन की ओर से पहली बार कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की और से किया गया है। महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था की ओर से गांधीवादी किसान नेता दशरथ कुमार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनोज कटारिया, उमेश माहेश्वरी व गगन जैन सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यापारी, हम्माल, पल्लेदार उपस्थित रहे।