21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा शहर में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

कोटा. कोटा शहर में स्टूडेंट्स के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के इन्ड्रस्ट्रीज एरिया में एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाल कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
कोटा शहर में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

कोटा शहर में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

कोटा. कोटा शहर में स्टूडेंट्स के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के इन्ड्रस्ट्रीज एरिया में एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाल कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली।

विज्ञान नगर थाने के हैडकांस्टेबल ज्ञान सिंह ने बताया कोचिंग छात्र मोहम्मर उरूज (20) निवासी समधन गांव, जिला कन्नौज उत्तर ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्र उरूज एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। वह इन्ड्रस्ट्रीज एरिया में रोड नम्बर एक पर स्थित बहु मंजिला इमारत सुवालका एण्ड सुवालका में रह रहा था। मंगलवार सुबह इमारत के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे। छात्र अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मृत मिला। उसे लेकर एमबीएस अस्पताल गए, जहां चिकित्सक ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी। छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। छात्र के पिता साबिर खान को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया होगी।

कई दिनों से नहीं जा रहा था कोचिंग

कोचिंग छात्र उरूस पिछले कई दिनों से कोचिंग संस्थान नहीं जा रहा था। वह अधिकतर समय अपने रूम में ही रहता था। आसपास के लोगों ने भी उसे रूम से बाहर निकलते हुए नहीं देखा था।

इस साल आत्महत्या का छठा मामला

इससे पहले इस साल अब तक कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के छह मामले हो चुके।

23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के विलावला गांव निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद जैद मलिक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी।

30 जनवरी को बोरखेड़ा क्षेत्र की शिव विहार निवासी छात्रा निहारिका (18) ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।

2 फरवरी को यूपी के गोंडा जिले के नूर मोहम्मद (27) ने आत्महत्या की थी।

8 मार्च को छत्तीसगढ़ निवासी 16 वर्षीय छात्र शुभ चौधरी ने आत्महत्या कर ली।

26 मार्च को मोहम्मर उरूज (20) निवासी समधन गांव, जिला कन्नौज उत्तर ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।