
Arts Culture : कोटा आए हुसैन बंधु, मौजी बाबा धाम पर किया सम्मान
Arts & Culture: कोटा.चंबल गार्डन रोड िस्थत मौजी बाबा धाम पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में संगीतज्ञ हुसैन बंधु का सम्मान किया गया। साध्वी हेमा सरस्वती के सान्निध्य में मौजीबाबा लोक कल्याण ट्रस्ट भारतेंदु समिति एवं संगीत गुरूकुल कोटा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन व गजल गायक अहमद हुसैन - मोहम्मद हुसैन को शॉल औढ़ाकर सम्मान पत्र भेंट कर संगीत सम्राट की उपाधि से नवाजा गया।
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्ष साध्वी हेमा सरस्वती ने की। इस मौके पर हुसैन बंधु ने कहा कि हमारे देश की सभ्यता,संस्कृति व संगीत अनूठी व अनमोल है। इसका दुनिया में कोई जवाब नहीं है। अनेकता में एकता हमारी संस्कृति की विशेषता है। साध्वी हेमा सरस्वती ने कहा कि संगीत ईश्वर की आराधना का सहज माध्यम है। यह एक पूजा है। चाहे कला कोई भी हो।साध्वी ने कहा कि संगीत का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अब तो संगीत पर काफी शोध भी हो रहे हैं।
मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि कोटा का साहित्य,संगीत व कला से गहरा जुड़ाव रहा है। कला कोई भी हो मन को शांति प्रदान करती है।
इससे पहले हुसैन बंधु ने गणपति वंदना प्रस्तुत कर चंबल के किनारे भक्ति सरिता बहाई । में गायिका ब्रांड आस्था सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। ट्रस्टी साहित्यकार रामेश्वर शर्मा रामू भैया ने मौजी बाबा धाम के बारे में बताया। संगीत शिक्षक संगीता संक्सेना, दैवेन्द्र सक्सेना भी उपिस्थत रहे। सक्सेना ने बताया कि हुसैन बंधु कोटा में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए है।
Published on:
26 Feb 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
