कोटा

अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 3 जुलाई से शुरू होगी

ट्रेनों से यात्रा के लिए आरक्षण काउंटरों पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से और ऑनलाइन ई-टिकटिंग प्रणाली द्वारा बुकिंग उपलब्ध है। मांग के आकलन और इस क्रम में कामगारों की आवाजाही आसान बनाने के लिए मंडल रेल कार्यालय उद्योग संगठनों व कारोबारी समूहों के साथ समन्वय बनाए हुए है।

less than 1 minute read
Jun 30, 2021
special train

कोटा. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस की रेल सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02953 मुंबई सेंट्रल से निजामुद्दीन प्रतिदिन चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 3 जुलाई 2021 से चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02954 निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल प्रतिदिन चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस आगामी 4 जुलाई 2021 से चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रीभार में भी इजाफा हो रही है। उधर, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरू और चेन्नई जैसे मेट्रों शहरों के लिए प्रवासी कामगारों के सफर को आसान बनाने के लिए, भारतीय रेल मेल, एक्सप्रेस स्पेशल, हॉलीडे स्पेशल और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। इन सभी ट्रेनों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह आरक्षित ट्रेनों के रूप में परिचालित किया जा रहा है। इन ट्रेनों से यात्रा के लिए आरक्षण काउंटरों पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) के माध्यम से और ऑनलाइन ई-टिकटिंग प्रणाली द्वारा बुकिंग उपलब्ध है। मांग के आकलन और इस क्रम में कामगारों की आवाजाही आसान बनाने के लिए मंडल रेल कार्यालय सक्रिय रूप से विभिन्न उद्योग संगठनों व कारोबारी समूहों के साथ समन्वय बनाए हुए है। समर स्पेशल ट्रेनों का गोरखपुर-मुंबई, भागलपुर-मुंबई, भुवनेश्वर-पुणे, दानापुर-पुणे, बरौनी- अहमदाबाद, पटना-दिल्ली, समस्तीपुर-मुंबई, सियालदह-दिल्ली, रक्सौल-दिल्ली, सहरसा-दिल्ली, दानापुर-सिकंदराबाद, रक्सौल-सिकंदराबाद, पाटलिपुत्र-बंगलुरू, छपरा-मुंबई, गुवाहाटी-बंगलुरू, गोरखपुर-हैदराबाद आदि विभिन्न मूल-गंतव्यों के बीच संचालन हो रहा है।

Published on:
30 Jun 2021 11:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर