12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

VIDEO:आखिर ऐसी क्या वजह थी कि ऑटो चालक ने दे डाली पुलिसकर्मियों को पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की धमकी

कोटा में कोटड़ी चौराहे पर एक ऑटो चालक द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों से अभद्रता व मारपीट कर वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है।

Google source verification

कोटा . कोटा में कोटड़ी चौराहे पर एक ऑटो चालक द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों से अभद्रता व मारपीट कर वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे ऑटो चालक पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की बात कह रहा है।

 

पुलिस जब आरोपी चालक को पकड़कर थाने लाई तो थाने में भी आरोपी चालक पुकिसकर्मियो को धमकाता रहा। करीब आधे घण्टे तक आरोपी चालक थाने में हंगामा करता रहा। परिजन उसे मानसिक रूप से पीड़ित बताते रहे। दरअसल एएसआई राजेन्द्र, कॉन्स्टेबल भरत मीणा व मो.आरिफ कोटड़ी चौराहे पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे।

 

इसी दौरान कोटड़ी निवासी ऑटो चालक बिना वर्दी के वहाँ से गुजर रहा था। पुलिसकर्मियों ने चालक से वर्दी नही पहनने के बारे में पूछा तो ऑटो चालक पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा। इस बीच एएसआई राजेन्द्र ने ऑटो की चाबी निकाल ली। इसे गुस्साए ऑटो चालक ने वापस पलट कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मारपीट में मो आरिफ की वर्दी फट गई,वही वायरलेस सेट टूट गया,चालान डायरी भी फट गई। इधर आरोपी ऑटो चालक की भी शर्ट फट गई।