10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा एयरपोर्ट पर दमकल से पहले फ्लाइट पहुंची

कोटा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमान पहले पहुंचा गया इसके बाद दमकल आई। दोनों के बीच लगभग आठ मिनट का अंतर रहा।

2 min read
Google source verification
Kota Airport, Fire brigade, Fire brigade in Airport, Flight Arrived, Air passenger, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, rajasthan Patrika, कोटा एयरपोर्ट, एंबुलेंस, राजस्थान पत्रिका

कोटा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमान पहले पहुंचा गया इसके बाद दमकल आई। दोनों के बीच लगभग आठ मिनट का अंतर रहा।

एक पखवाड़े पहले कोटा से जयपुर के लिए शुरू हुई विमान सेवा यात्रियों को रास आ रही है। सेवा संचालकों के मुताबिक विमान में यात्रीभार तकरीबन पूरा चल है। इस एक पखवाड़े में 200 से ज्यादा यात्रियों ने इसमें सफर किया। हालांकि शुक्रवार को फिर दमकल और विमान आगमन को सामंजस्य गड़बड़ा गया। विमान कोटा हवाई अड्डे पर 15 मिनट पहले पहुंच गया और दमकल अपने निर्धारित वक्त पर ही पहुंची।

जयपुर विमान सेवा में बराबर मिल रहा यात्री भार
इधर, सेवा शुरू होने से शहरवासी खुश हैं। शुक्रवार को विमान से जयपुर से कोटा आए यात्रियों का कहना है कि पहले जहां कोटा से जयपुर जाने के लिए ट्रेन व कार से यात्रा करनी पड़ रही थी। वहीं अब विमान ने यह यात्रा आसान कर दी है। विमान में समय की बचत हो रही है, यात्रा भी आरामदायक है।

शनिवार की बुकिंग भी फुल
सुप्रीम एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को कोटा हवाई अड्डे पर अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले दोपहर 2.30 बजे ही पहुंच गया। नगर निगम की दमकल विमान आने के 8 मिनट बाद 2.38 बजे हवाई अड्डे पर पहुंची। सुप्रीम एयरलाइंस की टिकट विंडों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से सभी सीटें बुक हो रही हैं। शनिवार की बुकिंग भी फुल है।

दिल्ली सेवा जल्द
एयरलाइंस संचालक अमित अग्रवाल ने कहा कि कोटा से दिल्ली के लिए भी विमान सेवा जल्दी शुरू होगी। यह इस माह के अंत तक या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक शुरू हो जाएग़्ाी। बहरहाल, दिल्ली में आने वाली दिक्कतों का समाधान करने के प्रयास सरकार के स्तर पर किए जा रहे हैं।

या‍त्री है बेहद खुश
यात्री मोहम्मद शरीफ पहले कार या ट्रेन से जयपुर जाते थे लेकिन जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होने से अब वे इसी से यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले विमान से ही जयपुर गए थे। कोटा व जयपुर में बोर्डिंग में समय भी अन्य बड़े शहरों की तुलना में कम लगता है। शुक्रवार को जयपुर से कोटा आने में मात्र 40 मिनट लगे।
डॉ. फेजल ने बताया कि चंडीगढ़ में पोस्टेड हूं। जुलाई में जब चंडीगढ़ गया तब फ्लाइट नहीं थी। ट्रेन से दिल्ली और वहां से चंडीगढ़ गया। अब जयपुर -कोटा के बीच फ्लाइट है तो वे चंडीगढ़ से फ्लाइट से जयपुर आए और वहां से फ्लाइट से कोटा। यदि कोटा से चंडीगढ़ के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो जाए तो कई लोगों को लाभ होगा। विमान की सीटें व यात्रा सुविधाजनक है।