
Crime news
उद्योग नगर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 21 करोड़ से ज्यादा के सट्टे का हिसाब मिला है।
ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टे की रोकथाम के लिए साइबर सेल व थाना उद्योग नगर की संयुक्त टीम बनाई थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवाजी नगर स्पेशल में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली चल रही है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए टी-20 वल्र्ड कप के कनाडा बनाम पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी कंसुआ हाल मकान नं. 124 शिवाजी नगर स्पेशल निवासी मोहम्मद रुस्तम (36) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव मय होर्स रेसिंग साॅफ्टवेयर, 6 मोबाइल, जीओ फाइबर व एक एलईडी टीवी, एक रजिस्टर सहित अन्य सामान जब्त किए।
21 करोड़ 3 लाख 36 हजार 900 रुपए का हिसाब
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के लैपटॉप व रजिस्टर को चैक करने पर 57 क्रिकेट मैचों पर सट्टे का 21 करोड़ 3 लाख 36 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Published on:
12 Jun 2024 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
