6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का कोटा में विरोध

केरल में हुई संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में कोटा भाजपा ने अयप्पा मंदिर पर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Political killings in Kerala, BJP, kota BJP, Rajasthan BJP,  protest against Political killings, BJP workers protest in kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

BJP workers protest against Political killings in Kerala

केरल में भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला की अगुवाई में जनरक्षा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयप्पा मंदिर में केरल की शांति के लिए भी प्रार्थना की।







केरल की राजनीतिक हत्याओं के विरोध में भाजपा ने कोटा में जनरक्षा यात्रा निकाली। विज्ञान नगर चौराहे से शुरू भाजपा की जनरक्षा यात्रा कोटा के प्रमुख मार्गों से होती हुई अयप्पा मंदिर पहुंची। यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद बिरला ने कहा कि केरल में राजनितिक षड़यंत्र के तहत हत्याएं हो रही हैं। कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग घरों में घुसकर भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ताओं से मारपीट कर रहे हैं। इस तरह की राजनितिक हिंसा लोकतंत्र के लिए खतरा है। लोकतंत्र में राजनीतिक दलों में विचारों की लडाई होती है, तलवारों की नहीं।

Read More: #sehatsudharosarkar: अब तक 62 लोगों की जान ले बैठा डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस

जगह-जगह हुए प्रदर्शन

यात्रा में विधायक संदीप शर्मा, महापौर महेश विजय, नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, पूर्व उप महापौर योगेन्द्र खींची, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल सहित कई लोग मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशभर में जुलुस व मार्च निकालकर केरल में हो रही हिंसा का विरोध जताया जा रहा है। कोटा में भी अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

Read More: #sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

अयप्पा से की शांति की प्रार्थना

कोटा की गलियों से गुजरती हुई जनरक्षा यात्रा भगवान अयप्पा के मंदिर पहुंची। जहां सांसद ओम बिरला समेत सभी जन प्रतिनिधियों और विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग भगवान अयप्पा के मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। इस दौरान सभी लोगों ने भगवान अयप्पा से केरल में शांति और खुशहाली लाने की प्रार्थना की।