14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को किया तितर-बितर

अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में अनन्तपुरा चौराहा से आगे पेट्रोल पम्प के पास झालावाड़ रोड पर बुधवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने से हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

Google source verification

अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में अनन्तपुरा चौराहा से आगे पेट्रोल पम्प के पास झालावाड़ रोड पर बुधवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने से हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम हटाने के लिए काफी समझाइश की। लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ तो तितर-भितर कर जाम खुलवाया।


यह भी पढ़ें : अतिक्रमण के खिलाफ सात विभागों की संयुक्त कार्रवाई, दर्जनों मकानों को तोड़ा


पुलिस की समझाइश के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने लाठियां फटकारकर जाम लगा रही लोगों की भीड़ को तितर भितर कर जाम खुलवाया। इस दौरान विभिन्न थानों के थानाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।


यह भी पढ़ें : महिला बाइक से गिरी, पीछे से आ रहा ट्रक पैर कुचलता हुआ निकल गया


क्रेशर बस्ती व बरड़ा बस्ती के लोग रैली के रूप में झालावाड़ रोड पर अनन्तपुरा के आगे जाम लगा दिया। लोगों का कहना था की हमने यह जगह पूर्व भाजपा नेता से ही दो से ढाई लाख रुपए में खरीदी थी। जब नेता कॉलोनियों के नाम पर जमीन गरीब लोगों को बेच रहे थे तब प्रशासन को अतिक्रमण दिखाई नहीं दिया। नेताओं की जेब भरने के बाद अब गरीबों घरों को तोड़ा जा रहा है। जोधराज ने बताया कि उन नेताओं को भी गिरफ्तार करों, जिन्होंने भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाकर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में रख लिए। अतिक्रमण तोडऩे का यह खेल केवल राजनीतिक है।