16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन वितरण प्रणाली में हो सुधार

राशन वितरण व्यवस्था को लेकर गुरुवार को  जिला रसद अधिकारी ने अधिकारियों, राशन डिपो संचालकों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification

राशन वितरण व्यवस्था को लेकर गुरुवार को जिला रसद अधिकारी ने अधिकारियों, राशन डिपो संचालकों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की। इसमें विधायक राजेन्द्र भादू, नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, पंचायत समिति प्रधान बिरमा नायक व उपखंड अधिकारी रामचंद्र पोटलिया भी उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक ने जिला रसद अधिकारी को बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों के राशन की कालाबाजारी की जा रही है। इस कारण इन परिवारों को समय पर निर्धारित कोटे का राशन नहीं मिल पा रहा है। जबकि राशन उपभोक्ताओं के नए राशनकार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। जिससे राशन लेने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा केरोसीन वितरण में भी शिकायतें मिल रही हैं। जनप्रतिनिधियों ने रसद अधिकारी से केरोसीन का कोटा कम बताते हुए बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर जिला रसद अधिकारी हरनाम सिंह ने कहा कि राशन सामग्री के समुचित वितरण के लिए डीलरों को पाबंद किया जाएगा। ग्राम स्तर पर राशन डिपो के लिए सर्वसम्मति से दो जनों को प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। राशन डीलरों को राशन पहुंचने पर प्रतिनिधियों को सूचना देनी होगी। राशन वितरण में शिकायत मिलने पर डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सूची से भूलवश हटे पात्र उपभोक्ता पुन: नाम जुड़वाने के लिए उपखंड अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकते हैं। सूरतगढ़ क्षेत्र में 15 अन्नपूर्णा भंडार खोलकर सस्ती दरों पर सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में विकास अधिकारी रोमा सहारण, पालिका उपाध्यक्ष पवन ओझा, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तरसेम अरोड़ा, महेश सेखसरिया, सुभाष गुप्ता मौजूद थे। (नसं)