कोटा. पारिवारिक विवाद को लेकर मंगलवार देर रात बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस के सामने जीजा ने अपने ही साल के ऊपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अशोक विहार बोरखेड़ा निवासी ताहिर ने बताया कि उसकी बहन का विवाह बोरखेड़ा क्षेत्र के कैसरबाग निवासी मोहम्मद अर्शी से हुआ है। मोहम्मद अर्शी और उसकी बहन अंजुम पिछले 7-8 साल से पारिवारिक विवाद को लेकर अलग रह रहे हैं। अंजुम उसके पिता के घर रह रही है। पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज है।
मंगलवार रात उसका भाई आदिल कुछ सामान लेने नयापुरा जा रहा था। देर रात पौने 11 बजे करीब केसर बाग में रहने वाले उसके जीजा मोहम्मद अर्शी, उसका भाई मोहम्मद तेज और उसके पिता ने आदिल को एसपी ऑफिस के सामने रुकवा कर उससे मारपीट की और चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आदिल को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आदिल के कंधे सहित दो-तीन जगह पर चाकू मारे गए हैं।
उधर बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना पर अस्पताल पहुंच कर घायल के पर्चा बयान लिये हैं। मामले की जांच की जा रही है।मपारिवारिक विवाद को लेकर जीजा ने उसके साले को चाकू मारे हैं।