26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बस-ट्रक मालिकों ने किया बढ़े हुए टैक्स का विरोध

रोड टेक्स और वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट आदि की दरें बढ़ाए जाने के विरोध में कोटा के व्यवसायिक वाहन चालकों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Mar 21, 2017

Bus-truck owners protest against enlarged tax

Bus-truck owners protest against enlarged tax

रोड टेक्स और वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट आदि की दरें बढ़ाए जाने के विरोध में कोटा के व्यवसायिक वाहन चालकों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। यातायात महासंघ कोटा के बैनर तले जुटे सभी वाहन मालिकों ने सरकार से टैक्स की दरों में कमी करने की मांग की है।

व्यवसायिक वाहनों के मालिकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि टैक्स की दरें आनायास ही बढ़ाई गई और उस पर भी इतनी ज्यादा बढ़ा दी गई हैं कि वह तय किराए के आधार पर अपना खर्च तक नहीं निकाल सकते। ऐसे में कमाई घटेगी और घाटा बढ़ेगा। इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह टैक्स की नई दरें वापस ले। वाहन मालिकों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर इन दरों को कम करने की मांग की।

बस मालिक संघ के अध्यक्ष सत नारायण साहू ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए सभी वहानों के मालिकों और यूनियनों ने यातायात महासंघ का गठन किया है। जिसके बैनर तले आंदोलन किया जाएगा। यदि जल्द से जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह हाड़ौती में व्यवसायिक वाहनों का चक्का जाम करेंगे। इस दौरान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सत्य भान सिंह, सचिन नरोत्तम सिंह अन्य लोग उपस्तित रहे।

ये भी पढ़ें

image