
CBSE 12th Board : 'एप्लीकेशन आफ नॉलेज' एवं 'लॉजिकल-थिंकिंग' पर आधारित प्रश्न पूछे गए
सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से चल रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा के तहत सोमवार को फिजिक्स का प्रश्न पत्र हुआ। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स का प्रश्न पत्र पूर्णतया केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के अनुरूप रहा।
प्रश्न पत्र में लॉजिकल थिंकिंग तथा एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज पर आधारित प्रश्नों का सही समावेश किया गया। प्रश्न पत्र स्तरीय व संतुलित रहा। पेपर पैटर्न सीबीएसई के मानकों तथा बोर्ड के सैंपल क्वेश्चन पेपर्स के अनुरूप ही था।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का स्तर जेईई मेन जनवरी सेशन से बेहतर
देव शर्मा ने बताया प्रश्न पत्र में पूछे गए कई वस्तुनिष्ठ प्रश्नों तथा असर्शन रीजन आधारित प्रश्नों का स्तर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से भी बेहतर था। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले कई विद्यार्थियों के बताया कि कई प्रश्न ऐसे थे, जिनका स्तर जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन में पूछे गए प्रश्नों से भी बेहतर था। फिजिक्स के प्रश्न पत्र में इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, कैपेसिटेंस, करंट-इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिज्म, मॉडर्न फिजिक्स तथा सेमीकंडक्टर्स से स्तरीय प्रश्न पूछे गए।
Published on:
04 Mar 2024 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
