कोटा . सीबीएसई ने शनिवार को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। कई दिनों से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों की खुशियां बढ़ गई। लगातार ग्यारहवें साल बेटियां टॉप पर रही। नतीजो के आने के बाद ही स्कूल्स में खुशियों के ढोल बज गए | लड़कियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहलहाया है |
कोटा जिले में 9811 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे , इसमें प्राइवेट 1300 स्टूडेंट्स शामिल थे | केंद्रीय विद्यालय 1-2 का 100 % परीक्षा परिणाम रहा | सर्वर डाउन होने की वजह से ओवरआल परिणाम का अभी पता नहीं चल; सका है |
कई दिनों से था इंतजार
इस बार परीक्षाओं में पेपर आउट मामले ने बोर्ड और विद्यार्थियों को परेशान किया। बोर्ड को इकोनॉमिक्स का पेपर तो 25 अप्रेल को दोबारा कराना पड़ा था। इसके अलावा 2 अप्रेल को भारत बंद के चलते पंजाब और कई राज्यों में कुछ विषयों की परीक्षाएं 27 अप्रेल को करानी पड़ी थी। मालूम हो कि पिछले साल मॉडरेशन पॉलिसी के चलते परिणाम में विलम्ब हुआ था। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद 28 मई को बारहवीं का परिणाम घोषित हो पाया था।
डिजिटल मार्कशीट सुविधा सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। सभी विद्यार्थियों का डाटा डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहेगा। विद्यार्थी जब चाहें तब वॉलेट से अपना डाटा चेक कर सकेंगे।