
चम्बल फिल्म फेस्टिवल ने किया कोटा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध : ओम बिरला
चम्बल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सीजन 7 का शुक्रवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में शानदार आगाज़ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि डा. कपिल सिद्धार्थ के द्वारा यह फिल्म फेस्टिवल कोटा के पर्यटन, कला और संस्कृति को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर रहा है। इसके माध्यम से हमें विभिन्न देशों की काल और संस्कृति के बारे में जानने को मिलता है | यह अपने आप में एक अनूठी पहल है। बिरला ने विदेशी फिल्मकारों से भी बातचीत की। अध्यक्षीय उद्बोधन में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने फिल्मों व युवा फिल्मकारों की सराहना की और अच्छी फिल्में बनाने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि गीतकार सईद कादरी गायक और संगीतकार क्षितिज तारे रहे।
75 फिल्मकार शामिल हुए
फिल्म फेस्टिवल में विदेशी फिल्मकारों में इटली से स्टीफेनिया सिमोनी. इसराइल से मिरि उरमन, अमेरिका से डायलेन एमार और ट्रिस्टेन आर्थर शामिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त भारत में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जम्मू, रांची जैसे शहरों से 75 फिल्मकार फेस्टिवल में पधारे।
कोटा भ्रमण करेंगे फिल्मकार
फिल्मकारों को कोटा के विभिन्न पर्यटन और शूटिंग स्थलों की सैर करवाई जाएगी, जिससे वे आगामी फिल्मों की शूटिंग कोटा में करने का विचार बना सके और कोटा में फिल्म पर्यटन को नए पंख लगें। डा. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में 82 देशों की 1007 फिल्में हिस्सा ले रही हैं। फेस्टिवल में शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई गई।
तारे की प्रस्तुति आज
बॉलीवुड गायक क्षितिज तारे की आज संगीतमय प्रस्तुति होगी। गीतकार सईद कादरी को इंडियन सिनेमा के सम्मान से नवाज़ा जाएगा | 2023 में भारतीय फिल्म जगत को छोड़ गए कई फिल्मी हस्तियाें को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
Published on:
19 Jan 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
