
Lok Sabha Election 2019 : कोटा-बूंदी की रणभूमि में पहली बार आमने-सामने होंगे बिरला और मीणा
कोटा. कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के ओम बिरला और कांग्रेस के रामनारायण मीणा के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस ने देर रात मीणा के नाम पर मुहर लगा दी, जबकि भाजपा ने एक सप्ताह पहले ही बिरला को मैदान में उतार दिया था। भाजपा पहले चरण में प्रचार में आगे निकल चुकी है।
हालांकि दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बूंदी में चुनावी सभा को सम्बोधित किया था। संसदीय क्षेत्र के 19 लाख मतदाता अपने सांसद का चुनाव करेंगे। बिरला संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं, जबकि मीणा पीपल्दा से विधायक हैं। मीणा 1998 से 1999 तक कोटा से सांसद रहे चुके हैं।
राजनीतिक गणित
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें कोटा जिले के छह तथा बूंदी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कोटा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण, लाडपुरा और रामगंजमंडी में भाजपा का कब्जा है, जबकि कोटा उत्तर, सांगोद और पीपल्दा कांग्रेस के पास है। बूंदी जिले की बूंदी और केशवरायपाटन विधानसभा सीट भाजपा के पास है। यानी पांच पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस के विधायक निर्वाचित हैं।
लोकसभा क्षेत्र : कोटा-बूंदी
पार्टी : भाजपा
नाम : ओम बिरला
पिता : श्रीकृष्ण बिरला
जन्म तिथि : 4 दिसम्बर 1962
शैक्षणिक योग्यता : एम.कॉम
वर्तमान दायित्व : 16वीं लोकसभा 2014 कोटा-बून्दी, 2003 से राजस्थान विधानसभा में लगातार तीन बार विधायक निवार्चित। 2004 में राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त हुए।
पार्टी : कांग्रेस
नाम: रामनारायण मीणा
पिता: कल्याणलाल मीणा
जन्म तिथि : 1 अगस्त 1943
शैक्षणिक योग्यता : बीए, एलएलबी
वर्तमान दायित्व : विधायक पीपल्दा, पांच बार विधायक रहे, एक बार सांसद तथा एक बार विधानसभा उपाध्यक्ष, सदन के उप नेता रहे। पार्टी में कई पदों पर काम किया।
Published on:
29 Mar 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
