29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में दो नए हॉट स्पॉट…दो परिवारों के 9 सदस्य संक्रमण के शिकार

श्रीपुरा व बजाजखाना दो परिवार व पड़ोसी हुए संक्रमित

2 min read
Google source verification
92d35367-34f1-40b6-b41b-5dfb49479b12_1.jpg

कोटा. शहर में मंगलवार को एक साथ 19 कोरोना (corona virus ) पॉजिटिव सामने आए। इनमें बजाज खाना के 10 और इंद्रा मार्केट निवासी 8 लोग शामिल है। जबकि श्रीपुरा निवासी एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। कोटा में यह कोरोना से छठी मौत हुई। अब तक कुल 184 जने कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

Read more : भारी भरकम कोल्ड बॉक्स लेकर आज रात शहर से गुजरेगा ट्रोला

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि श्रीपुरा निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग सोमवार को सुबह 11.50 भर्ती हुआ था, लेकिन आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। कोरोना हॉट स्पॉट से आने के कारण उनका जांच के लिए नमूना लिया था। शव को मोर्चरी में रखवाया था। उनकी मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के पूर्व अध्यक्ष व उनका परिवार संक्रमित
स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के पूर्व अध्यक्ष व उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हुआ। समिति के अध्यक्ष सोमवार को संक्रमित हुए। जबकि मंगलवार को जारी रिपोर्ट में उनकी 45 वर्षीय पत्नी, 19 वर्षीय बेटी, 22 वर्षीय बेटा तथा घर में ही किराएदार का 33 वर्षीय पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले। उनके पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई। वहीं इसी इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध और 55 वर्षीय महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

इण्डस्ट्रीज में संक्रमित कार्मिक मिलने पर नहीं होगी कार्रवाई

परिवार के 5 सदस्य एक साथ पॉजिटिव
बजाजखाना निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। उसकी 45 वर्षीय पत्नी, 25 और 21 वर्षीय बेटी, 18 वर्षीय बेटा भी कोरोना की चपेट में आया। उसके पड़ोस में रहने वाले पांच अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुए। बजाजखाना निवासी जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उसमें 12 से 48 साल के पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 21 से 47 साल की महिलाएं भी पॉजिटिव आई है।

दो नए हॉट स्पॉट...
शहर में तक मकबरा, चन्द्रघटा व भीमगंजमंडी कोरोना के क्षेत्र के हॉट स्पॉट थे, लेकिन अब दो नए बजाजखाना व श्रीपुरा हॉट स्पॉट क्षेत्र सामने आए। बजाजखाना से 21 और इंद्रा मार्केट से अब तक 10 कोरोना संक्रमित लोग सामने आ चुके है। जबकि इंद्रा मार्केट में एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी कोरोना से हो चुकी है।

Story Loader