कोटा @ पत्रिका. धक-धक धड़के, धक-धक धड़के, देश की धड़कन बनकर कोटा... चंबल रिवरफ्रंट व ऑक्सीजोन के निर्माण के साथ ही बनाए गए यह गीत जब गूंजा तो कोटावासियों ने अपने मोबाइल की लाइट जला कर झूमते हुए गीत का स्वागत किया। मौका था उम्मेद सिंह स्टेडियम में चंबल रिवरफ्रंट व ऑक्सीजोन के लोकार्पण पर आमजन के साथ उत्सव मनाने का।