31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला : 72 फिट के रावण का 48 का होगा सीना

123वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में रावण का कुनबा इस बार नए अंदाज में दिखेगा। रावण का सीना 48 फीट व लंबाई 72 फीट होगी। रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के परिधान के रंगों में बदलाव नजर आएगा। अंबेडकर भवन में रावण बनने की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Oct 04, 2016

कुंभकर्ण व मेघनाद के परिधानों के भी बदलेंगे रंग

कोटा. 123वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में रावण का कुनबा इस बार नए अंदाज में दिखेगा। रावण का सीना 48 फीट व लंबाई 72 फीट होगी। रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के परिधान के रंगों में बदलाव नजर आएगा। अंबेडकर भवन में रावण बनने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले की लम्बाई चालीस-चालीस फीट की होगी।

मेला प्रचार-प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया 25 सदस्यों की टीम 7 सितम्बर से रावण के कुनबे को आकार देने में जुटी है। फतेहपुर सीकरी के नईम अहमद अपने परिवार व टीम के साथ पुतले तैयार कर रहे हैं। रावण इस बार सिल्वर व गोल्ड परिधानों में नजर आएगा। घघरी सिल्वर होगी।

राजस्थानी कवि सम्मेलन 15 को

मेले में राजस्थानी कवि सम्मेलन 15 अक्टूबर को होगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न अंचल के ख्यातनाम 28 कवि काव्य पाठ करेंगे। मेला समिति के अध्यक्ष राम मोहन मित्रा ने बताया कि काव्य पाठ करने वाले कवियों के नामों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी की दी है। इस बार कवि कैलाश मण्डेला, दुर्गादान सिंह गौड, विश्वामित्र दाधीच, मुकुट मणिराज, राजकुमार बादल, चंदा पारासर, गौरस प्रचण्ड, प्रेम शास्त्री, दीपिका माही, जयसिंह आशावत, गिर्राज आमेटा, विष्णु शर्मा, राजेंद्र पंवार, भूपेंद्र राठौड़, मुरलीधर गौड़, बाबू बंजारा, गिरिश विद्रोही, डॉ. अंबिकादत्त, बुद्धिप्रकाश दाधीच आदि कवि आएंगे। संचालन मुकुट मणिराज करेंगे।

बाल प्रतिभाओं का निर्णय आज

बाल प्रतिभा कार्यक्रम के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी निगम के ए ब्लॉक में चयन प्रक्रिया जारी रही। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अपनी जगह पक्की करवाई। कार्यक्रम की संयोजिका पार्षद मीनाक्षी खंडेलवाल व मोनू कुमारी वर्मा ने बताया कि दोपहर से शाम 6 बजे तक चयन प्रक्रिया हुई। निर्णायक मंडल ने बच्चों की प्रस्तुतियां देखी। बुधवार शाम तक चयनित प्रतिभाओं का निर्णय होगा।

Story Loader