
Dead body found near Kota railway station
कोटा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने दो तीन दिन तक कचरे के ढ़ेर में एक युवक का शव पड़ा रहा। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले लोगों से लेकर पुलिस तक को इसकी खबर नहीं लगी। स्टेशन पर घूम रहे जानवरों ने शव को नौंचकर क्षतविक्षत कर दिया तब जाकर इसकी भनक लगी। अभी तक मृतक की शिनाख्तन हीं हो सकी है। वहीं अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव कचरे के ढ़ेर में पड़ा मिला। भीमगंजमंडी थाने के एएसआई केसरिया सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे एक शव पड़ा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो दीवार के सहारे कचरे के ढेर के पास एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसका चेहरा जानवरों ने नौंच डाला था, जिसके चलते उसकी शिनाख्त करना तक मुश्किल हो गया।
जानवरों के नौंचने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक शव एक से दो दिन पुराना लगता है। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से नशे के इंजेक्शन की खाली सिरींज मिली है। देखने से वह मजदूर जैसा लग रहा है। जिससे लगता है कि वह नशे का आदी होगा। पुलिस का मानना है कि नशे के लिए वह सुनसान जगह पर आया होगा और नशा करने के बाद यहीं सो गया होगा। जिसके बाद उसे जानवरों ने नौचकर खा लिया होगा और मौत हो गई होगी। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब ३२ साल है। उसने सफेद टी शर्ट व काली पेंट पहन रखी है। मृतक की पहचान नहीं होने से शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
किशोरी ने की आत्महत्या
अनंतपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक किशोरी ने घर पर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अनंतपुरा थाने के एसआई रामकरण ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी कन्हैयालाल मेघवाल कुछ समय से अपने परिवार के साथ अनंतपुरा थाने के पीछे कच्ची बस्ती में रह रहा है। वह और उसकी पत्नी मंगलवार को मजदूरी करने गए हुए थे। तभी रात को उसकी 17 पुत्री माया ने घर पर ही कमरे में पाइप से चुन्नी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रात को जब वे दोनों घर आए तो माया लटकी हुई मिली।
नहीं पता चली आत्महत्या की वजह
पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक किशोरी ने 8वीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था और उसके बाद वह घर पर ही रहती थी। खुदकुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। किशोरी के घर से फिलहाल कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है।
Updated on:
26 Sept 2017 02:40 pm
Published on:
26 Sept 2017 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
