24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुश्तैनी मकान के लिए भाइयों में खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर किया चाकू, तलवारों से हमला, दो गंभीर घायल

गुमानपुरा थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ले में रविवार रात को पुश्तैनी मकान के विवाद को लेकर चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो जने घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 23, 2018

Deadly attack

deadly attack

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ले में रविवार रात को पुश्तैनी मकान के विवाद को लेकर चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो जने घायल हो गए, जिन्हे गुमानपुरा पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। गुमानपुरा थानाधिकारी आनंद यादव ने बताया कि भोई मोहल्ला निवासी दीपू (25) व रवि कश्यप (23) का चचेरे भाई कुन्हाड़ी निवासी प्रशांत से विवाद चल रहा है। प्रशांत ने भोई मोहल्ले में स्थित पुश्तैनी मकान पर ताला लगा रखा है।

रविवार को जब प्रशांत यहां आया तो दीपू व रवि भी वहां पर आ गए और गाली-गलोच करने लग गए। इनके बीच में कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रशांत व उसके साथ आए युवक ने रवि व दीपू पर चाकू और सरिए से वार कर दिया। दीपू के हाथ व रवि की पीट पर चोट आई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच कर रही है।

OMG: 6 घंटे की बारिश से नदी-नालों में आया उफान, 2 घंटे 200 बच्चों की अटकी जिंदगी

करंट लगने से महिला अचेत

मोईकलां. क्षेत्र के खरखड़ा गांव में रविवार को लोहे के दरवाजे में करंट आने से एक महिला अचेत हो गई। महिला को गंभीर हालत में बारां के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। खरखड़ा गांव निवासी महिला मीनादेवी सुमन घर का कामकाज कर बाथरूम में स्नान करने जा रही थी। बाथरूम का लोहे का दरवाजा खोलते समय करंट लगने से महिला नीचे गिर गई। अचानक हुए घटनाक्रम से घर में अफरा-तफरी मच गई। अचेत अवस्था में महिला को बारां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार महिला छह माह से गर्भवती है। समाचार लिखे जाने तक महिला की हालत स्थिर बताई गई थी।


बाइक भिडं़त में चार जने घायल

मोईकलां. बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर शिव एग्रीवो प्लांट के पास रविवार दोपहर को दो बाइकों में आमने-सामने की भिडं़त हो गई। इसमें चार जने घायल हो गए, जिन्हें बारां के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Read More: कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल नदी उफनी, सड़क पर तीन फीट पानी, तेज बहाव में फंसे लोग

जानकारी के अनुसार दुर्जनपुरा गांव निवासी महेश कुमार व दिलीप कुमार बाइक से बारां की तरफ जा रहे थे। जबकि बारां निवासी मनोज कुमार व शिवदत्त सिंह अपनी बाइक पर बारां से आ रहे थे। मेगा हाइवे पर शिव एग्रीवो प्लांट के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में दोनों ही बाइक सवार महेश, दिलीप, मनोज कुमार व शिवदत्त सिंह घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने निजी वाहन से बारां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।