
सुल्तानपुर. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना के निर्देशानुसार किसानों का कर्ज माफ किए जाने और समर्थन मूल्य पर खरीद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआं ने सांगोद विधानसभा अध्यक्ष कपिल नागर के नेतृत्व में दीगोद उपखंड कार्यालय पर एसडीएम की अनुपस्थिति पर नायब तहसीलदार नईमुद्दीन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि गत 3 वर्षो से विद्युत दरों में दो बार बढ़ोतरी कर जनता को आर्थिक दृष्टि से कमजोर किया है।
इससे 3 वर्षो से विद्युत दरों में सभी श्रेणी के उपभोक्ता पर लगभग 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है । उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से किसानों का कर्ज माफ कर पूर्व में हुई ओलावृष्टि व अतिवृष्टि का शीघ्र ही मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांगों के प्रति राज्ज्य सरकार सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती है तो युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव रामराज यादव ,अनिरुद्घ मीना ,अजय बना ,लालचंद सैनी, लोकसभा मीडिया प्रभारी रवि शर्मा,लोकसभा सचिव शुभम शर्मा,लोकसभा सचिव अनूप मेहरा,विधानसभा महासचिव अखिलेश मालव,कपिल गुर्जर, महावीर नायक, मुकट मीना, सूरज बरगु, सूर्यप्रकाश उदपुरिया समेत कई सम्मिलित थे।
इटावा. इटावा नगर में शुक्रवार को कोटा-बून्दी लोक सभा अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक प्रदर्शन कर जुलूस निकाला । जुलूस के अंबेडकर सर्किल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इसके बाद मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में विद्युत दरों को कम करने, किसानों के कर्जे माफ करने सहित कई समस्याओं के समाधान की मांग की । उन्होंने बताया कि नोटबंदी के समय किसानों के खेतों को समय पर बाीज उपलबध हो पाया एवं ना ही पानी समय पर मिल रहा है । इससे किसानों की फसलें सूख रही है । एवं किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है ।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मीणा-नलावता, लोकसभा महा सचिव विनोद परालिया, विधानसभा प्रवक्ता कमलेश शर्मा , मंडी अध्यक्ष जगदीश मेहरा, शहजाद आसगान, अजय प्रताप ंिसंह टीकम सोनी, काशीराम बैरवा , सत्यनारायण गुर्जर, वार्ड पार्षद राजेन्द्र बैरवा ,वीर प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
04 Mar 2017 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
