
कोचिंग नगरी में विकराल हुआ डेंगू, 24 दिन में 300 लोग पॉजीटिव, कोटा के ये 10 इलाके हाई रिस्क एरिया घोषित
कोटा . कोटा में इन दिनों डेंगू कहर बरपा रहा है। ( Dengue havoc in kota ) हालात ये हैं कि शहर की एक दर्जन कॉलोनियों में बेकाबू डेंगू ने कोहराम मचा रखा है। ( Dengue outbreak ) इसके चलते अकेले अक्टूबर माह में डेंगू पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार जा पहुंचा है। ( Dengue positive ) रोजाना बड़ी तादात में मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के डर से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्थिति यह है कि डर के कारण लोग दो से तीन बार डेंगू की जांच करवा रहे हैं।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्टिंग में ऐसे मरीज पकड़ में आए हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि चिकित्सा विभाग ने 5 हाई रिस्क एरिया में डेंगू को कंट्रोल करने में सफलता पाई है, लेकिन शहर के अन्य इलाकों में डेंगू बेकाबू हो गया है। डेंगू का कहर इस कदर है कि इस सीजन में आंकड़ा 500 के पार जा पहुंचा है।
Read More: जेल से बाहर निकलते ही वृद्ध को उतारा मौत के घाट, चाकू-तलवारों से काट, सड़क पर फेंकी खून से सनी लाश
कोचिंग क्षेत्र प्रभावित
डेंगू के डंक से कोचिंग क्षेत्र भी प्रभावित है। अकेले तलवंडी, केशवपुरा, महावीरनगर इलाके में इस सीजन में 106 डेंगू पॉजीटिव मिल चुके हैं।
599 भूखण्डों में भरा पानी
जिला प्रशासन ने 599 भूखण्डों को चिह्नित किया है। इनमें पानी भरा पड़ा है। इनमें बड़ी तादात में मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन न्यास व निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ भूखण्ड तो बरसों से खाली पड़े हैं।
ये है हाईरिस्क एरिया
डीसीएम, भीमगंजमंडी
बोरखेड़ा, शिवपुरा
छावनी-रामचन्द्रपुरा, बंगाली कॉलोनी
तलवंडी, इन्द्रविहार, संजय नगर
एंटी लार्वा एक्टिविटी जारी
बाढ़ व बारिश से डेंगू नियंत्रण पर असर पड़ा है। इससे पिछले दो माह में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। विभाग की टीमों ने लगातार एंटी लार्वा एक्टिविटी व फोगिंग की, लेकिन बाढ़ व बारिश ने पानी फेर दिया। इससे एक्टिविटी पर असर पड़ा है, लेकिन हमने हाई रिस्क एरिया में स्थिति नियंत्रित करने में सफलता पाई है। टीमें लगातार एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रही हैं। निगम व यूआईटी की चार बड़ी मशीनें व 15 छोटी मशीनें फोगिंग कर रही हैं। घरों में पायथेरियम का छिड़काव करवा रहे हैं। प्रचार-प्रसार से जागरूक कर रहे हैं। लोगों को भी खुद जागरूक होना पड़ेगा।
-डॉ. बीएस तंवर, सीएमएचओ
Published on:
24 Oct 2019 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
