22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवा गुर्जर हत्याकांड : सीआई एवं एएसआई निलंबित, 8 आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

13 अप्रेल तक रिमांड पर

2 min read
Google source verification
देवा गुर्जर हत्याकांड : 8 आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

देवा गुर्जर हत्याकांड : 8 आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

कोटा . रावतभाटा. बोराबास निवासी देवा गुर्जर की हत्या करने के 8 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रावतभाटा न्यायालय में पेश कर 13 अप्रेल तक रिमांड पर लिया है। आरोपियों को दोपहर 12.35 पर न्यायालय में कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया।


एसआईटी टीम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि सभी आरोपियों को 13 अप्रेल तक रिमांड पर लिया है। इनसे प्रारंभिक पूछताछ में आपसी लेनदेन को लेकर हत्या होना सामने आ रहा है। रिमांड अवधि में आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद हत्या के मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक आरोपी मनोज को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जिसे 13 अप्रेल तक रिमांड पर लिया था, शेष आठ आरोपी न्यायालय में शुक्रवार को पेश किए गए थे। अब इनसे अनुसंधान किया जाएगा और साथियों ने क्या प्लानिंग की थी। घटना को कैसे अंजाम दिया गया इसकी कड़ी से कड़ी जोड़ने की कार्यवाही कर तथ्यों की जानकारी ली जाएगी।

सीआई एवं एएसआई निलंबित
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने तत्कालीन रावतभाटा पुलिस थाना सीआई राजाराम गुर्जर एवं एएसआई प्रहलाद राय को निलंबित कर दिया है। सीआई पहले ही लाइन हाजिर कर दिए गए थे। चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर लगा दिया गया था। बताया गया है कि देवा गुर्जर ने रावतभाटा पुलिस थाने में अपनी जान का खतरा होने की रिपोर्ट दी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर दोनों को निलंबित किया गया है।

पुलिस छावनी बना रावतभाटा थाना
रावतभाटा पुलिस थाना हत्या के आरोपियों को लाने के बाद छावनी में बदल गया है। यहां पर 9 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस थाने का मुख्य प्रवेश द्वार भी जो 24 घंटे खुला रहता था वह भी आधा बंद कर पुलिस कर्मियों को गेट पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा जगह जगह हथियारबंद अतिरिक्त पुलिस बल और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान तैनात हैं ।थाने में बाहरी व्यक्तियों को कड़ी पूछताछ के बाद और जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है ।

देवा हत्याकांड में 21 नामजद आरोपी
देवा गुर्जर हत्याकांड में पुलिस की ओर से कुल 21 जनों को नामजद किया गया है। जबकि अभी तक केवल 9 ही आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, शेष 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है। एक आरोपी मनोज गुर्जर को गुरुवार न्यायालय में पेश किया गया था। जबकि आठ अन्य आरोपियों को शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 13 अप्रेल तक रिमांड पर लिया गया है। शुक्रवार को मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर, राहुल, सोनू उर्फ परीक्षित , बलराम उर्फ बबलू, सुखराम , बापूलाल धाकड़, बालमुकंद, हुकमचंद को पेश किया गया।

किया मौका मुआयना
एसआईटी टीम और स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से शुक्रवार शाम को कोटा बैरियर स्थित घटनास्थल सैलून शॉप पर कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या के नौ आरोपियों को लाया गया और मौका मुआयना किया व घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान दोनों तरफ से सड़क मार्ग को बंद कर दिया था। वहीं कोटा बैरियर पर भी वाहनों की आवाजाही को रोका गया। इस दौरान वहां लगी भीड़ को जवानों ने नियंत्रित किया।