कोटा. अखिल भारतीय धाकड़ महासभा महिला इकाई की ओर से गणगौर महोत्सव रविवार को विनोबा भावे नगर स्थित धरणीधर गार्डन में मनाया गया। नखराली गणगौर और गणगौर थाली डेकोरेशन समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें महिलाओं का उत्साह देखते ही बना। डॉ. वर्षा नागर गणगौर क्वीन चुनी गईं। समारोह में पारंपरिक परिधानों और सोलह शृंगार में सजी-धजी महिलाओं ने संगीत की धुन पर कैटवॉक किया।
जिलाध्यक्ष गुंजन नागर ने बताया कि कार्यक्रम में अटरू प्रधान वंदना नागर, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अनुसूइया नागर व पूर्व मंडी चेयरमैन चौधरीबाई धाकड़ अतिथि व पूजा नागर, अर्चना नागर, आरती नागर, कविता नागर, प्रिया नागर, रजनी नागर समेत कईं महिलाएं उपस्थित रहीं। इससे पहले गणगौर की झांकी बनाई गई व धूमधाम के साथ ईसर की बारात निकाली। महिलाओं म्हारा साहिबजी मैं तो घूमर रमबा आई जी… सरीखे पारम्परिक गीतों पर जमकर नृत्य किया। बारात आने पर वरमाला व विवाह की रस्म अदा की गई। समारोह में डॉक्टर वर्षा नागर ने नखराली गणगौर का पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में दीपमाला नागर द्वितीय व टीना नागर तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।