
FILE PHOTO
Kota news : रेल मंडल की ओर से दिव्यांगों को विशेष रियायती कार्ड जारी किए जा रहे है। रेलवे की ओर से विशेष योजना के तहत 429 दिव्यांगों को ये रियायती कार्ड जारी किए जा रहे है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि दिव्यांगों को रेल सुविधाएं देने के लिए रेलवे की ओर से दिव्यांगों के विशेष रियायती कार्ड बनाए जा रहे है। अप्रेल माह से शुरू हुई इस योजना में कोटा रेल मंडल ने अब तक 429 दिव्यांगों को रियायती कार्ड जारी किए हैं।
दिव्यांग समेत सहायक को भी छूट
मालवीय ने बताया कि रेल रियायत कार्ड के माध्यम से दिव्यांग लाभार्थी को रेल किराए में छूट मिलती है। इसके साथ वे रेलवे रियायत के नियम के अनुसार अशक्तता के अनुरूप परिचारक के साथ यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा दिव्यांगों को यात्रा में असुविधाओं से बचाने के लिए शुरू की गई है। शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति एक आवेदन पत्र देकर रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
रियायत कार्ड ऑनलाइन आएगा नजर
रेलवे की ओर से दिव्यांग के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद रियायत कार्ड को रेलवे के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दिया जाता है। इसके बाद जब भी विकलांग यात्री टिकट के लिए आवेदन करेगा, तो उसे अपने रेलवे रियायत कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। जैसे ही रेलवे रियायत कार्ड की एंट्री सॉफ्टवेयर में की जाएगी उक्त यात्री की पूरी डिटेल मॉनिटर पर सामने आ जाएगी और उसी आधार पर रियायत टिकट बनाया जाएगा। यहीं व्यवस्था ई-टिकट के लिए भी लागू रहेगी।
ये चाहिए दस्तावेज
दिव्यांग रेल रियायत कार्ड बनाने के लिए प्रार्थी को जिला चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी किया चिकित्सा प्रमाण पत्र, 2 फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और रियायत प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी व इस कार्ड की वैधता पांच वर्ष की है।
Published on:
21 Aug 2024 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
