ये हुआ नाटक ’’एक एक्टर की मौत’’ के मंचन के दौरान। एलबीएस स्कूल महावीर नगर परिसर में रविवार को इसका मंचन हुआ।
यह कहानी एक थिएटर एक्टर अक्षय और हिन्दी थिएटर, फिल्म और टीवी जगत की मशहूर एक्टर इरा की जिंदगी के आसपास घूमती है। अक्षय उसे एक वृद्धाश्रम में शो करने के लिए मनाता है।
रिहर्सल के दौरान वो दोनों थिएटर और अभिनय की बारीकियों पर चर्चा करते हुए धीरे-धीरे अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को जाहिर करते हैं। इरा को पता चलता है कि समय-समय पर उसे मोटिवेट करने वाला कोई और नहीं अक्षय ही था। नाटक के इस मोड़ पर कलाकारों के साथ साथ दर्शक भी जान जाते हैं कि ये एक-दूसरे के लिए बने हैं, लेकिन जीवन की धारा के प्रवाह में कहीं और बहते रहे। अंत में इरा की मौत भी अक्षय की बाहों में होती है और दोनों अभिनय के चरम बिंदु को छूते हैं। दर्शक भी भावुक हो जाते हैं।