21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

अक्षय और इरा के प्यार में बंधे रंगकर्म प्रेमी

कोटा. दो रंगमंच के कलाकार। दोनों उम्र के ऐसे पड़ाव पर जहां दोनों को ही किसी ऐसे की जरूरत जो उनके एकाकीपन को दूर करे। रंगमंच जिनका पहला प्यार है, लेकिन वे दोनों इससे अनजान हैं कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं। रंगमंच और अभिनय के ताने बाने में बुनी इन दोनों की यही कहानी दर्शकों को हर फ्रेम में बांधे रखती है। इतना कि दर्शकों को ये अपनी कहानी सी महसूस होने लगती है।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Mar 20, 2023

ये हुआ नाटक ’’एक एक्टर की मौत’’ के मंचन के दौरान। एलबीएस स्कूल महावीर नगर परिसर में रविवार को इसका मंचन हुआ।

यह कहानी एक थिएटर एक्टर अक्षय और हिन्दी थिएटर, फिल्म और टीवी जगत की मशहूर एक्टर इरा की जिंदगी के आसपास घूमती है। अक्षय उसे एक वृद्धाश्रम में शो करने के लिए मनाता है।

रिहर्सल के दौरान वो दोनों थिएटर और अभिनय की बारीकियों पर चर्चा करते हुए धीरे-धीरे अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को जाहिर करते हैं। इरा को पता चलता है कि समय-समय पर उसे मोटिवेट करने वाला कोई और नहीं अक्षय ही था। नाटक के इस मोड़ पर कलाकारों के साथ साथ दर्शक भी जान जाते हैं कि ये एक-दूसरे के लिए बने हैं, लेकिन जीवन की धारा के प्रवाह में कहीं और बहते रहे। अंत में इरा की मौत भी अक्षय की बाहों में होती है और दोनों अभिनय के चरम बिंदु को छूते हैं। दर्शक भी भावुक हो जाते हैं।