लाइनों की आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के लिए निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के इन इलाकों में सोमवार को बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
समय: सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक
क्षेत्र: राम तलाई, सूरजपोल गेट, छोटा गाड़ी खाना, जगत माता मंदिर, गांधी चौक, भैरू गली, साडी बाजार, महारानी स्कूल, संस्कार स्कूल के आसपास, कोटा डोरिया मार्केट, रामपुरा पुलिस चौकी के पीछे, अग्रसेन बाजार आदि।
समय: सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
क्षेत्र: तलवण्डी सेक्टर ए,बी व सी, सेक्टर 1,2,4, एसएफएस, विज्ञाननगर सेक्टर 1,2,3,4, माहेश्वरी समाज के आसपास, ईएसआई अस्पताल, छत्रपुरा, संजय गांधी नगर, सुधा अस्पताल, पीएचईडी, बीएसएनएल ऑफिस, किंकर अस्पताल, सुभाषपार्क, दिवाकर पार्क, कान्हा हाउस, पंचवटी पार्क, विज्ञान नगर थाना, राजीव गांधी नगर, महावीर नगर प्रथम, सनाढ्य सामुदायिक एरिया, एमपीबी काॅलोनी, नारकोटिक्स काॅलोनी, रंगविहार, अम्बेडकर नगर, एमएनसीपी काॅलोनी, रंगबाडी योजना, विश्वकर्मा नगर, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 11 आदि।
समय: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
क्षेत्र: गिरधरपुरा, पाटन रोड, गणेश पाल, ढोला मारू, ज्ञान सरोवर, अलकनंदा एनक्लेव, सुमन काॅलोनी, लव कुष अस्पताल, केषवनगर, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ रेजीडेंसी, सरकारी स्कूल संवर रोड, कृष्ण विहार, लक्ष्मण विहार आदि।
समय: सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
क्षेत्र: रिद्वि-सिद्वी नगर, लक्ष्मण विहार, कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, चंचल विहार, कृष्णा विहार आदि।
समय: दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे तक
क्षेत्र: नांता रोड, कुन्हाडी पेट्रोल पंप के आसपास, नाका चुंगी, बूंदी सिलिका, सुवालका बगीची, बालापुरा, अम्बेडकर नगर, कुन्हाडी हवेली के आसपास, माताजी रोड कुन्हाडी, हनुमानगढी आदि।