शहर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश के चलते दशहरा मेले में ज्यादा रौनक नहीं रही। कुछ युवक व युवतियां जरूर बारिश रुकने के बाद मेला घूमने का मजा लेने पहुंचे। शाम को जैसे ही बारिश का दौर थमा, वैसे ही चहल-पहल शुरू हो गई। लजीज व्यंजनों के चटखारे तो कहीं बुलबुले उड़ाती युवतियां दिखी। युवतियों ने झूलों संग सेल्फी ली। कहीं सजावटी सामानों का मोलभाव करते लोग दिखे। हालांकि बारिश ने पिछले दो दिन से मेले की रंगत फीकी कर दी है। परिवार संग घूमने-फिरने की सोच रहे लोगों को बारिश के कारण घर पर ही रुकना पड़ा।