
reet
सांगोद. प्रदेश की सबसे बड़ी रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अनलॉक होने के साथ ही बेरोजगारों की चुनौती भी बढ़ गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को 150 से 250 किलोमीटर दूर तक सेंटर दिए है। इससे अभ्यर्थी अब परीक्षा तैयारी को छोड़कर परीक्षा सेंटर तक पहुंचने का जुगाड़ बैठाने में लगे हुए हैं। यहां तक की महिलाओं को भी दूसरे जिलों में भेज दिया है। जिससे उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।
सांगोद के कई अभ्यर्थियों का परीक्षा सेंटर जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, अलवर समेत अन्य जिलों में आया है। इनमें कई रूटों पर अभ्यर्थियों को वाहन सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। दूरदराज सेंटर मिलने की वजह से कई अभ्यर्थियों के लिए वाहन सुविधा नहीं होने से निजी वाहन में जाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन खर्चा भारी पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में आवागमन की नि:शुल्क व्यवस्था की है लेकिन परीक्षा सेंटर दूर होने से कई अभ्यर्थी एक दिन पहले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सांगोद निवासी अभ्यर्थी संगीता कुमारी ने परीक्षा सेंटर कोटा भरा था, लेकिन उसे जयपुर में सोडाला स्थित निजी कॉलेज में परीक्षा सेंटर मिला है। दो साल का बालक है।
यात्रा फिर लेगी परीक्षा
परीक्षा में प्रदेशभर में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूर-दराज सेंटर मिलने से कई परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी जाएंगे। इसके अलावा दैनिक कामकाज वाले यात्रियों का भी आवागमन रहेगा।
ताकि मिले राहत
क्षेत्र में हींगी, बपावर व सांगोद में दूर-दराज के अभ्यर्थियों को सेंटर मिले है। उनके ठहरने एवं खाने की सुविधा के लिए कई संस्थाओं ने भी पहल की है। सांगोद में मुस्लिम नोजवान कमेटी व कब्रिस्तान कमेटी ने भी भामाशाहों की मदद से दूर-दराज के अभ्यर्थियों के लिए संस्कार एकेडमी स्कूल में ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की है।
Published on:
21 Sept 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
