24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET 2019 : पिछले साल के मुकाबले सरकारी कॉलेजों में बढ़ेगी नीट की कटऑफ

CUT OFF भी विभिन्न कैटेगरी में गत वर्ष की अपेक्षा 5 से 8 अंकों तक बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

May 06, 2019

kota news

सरकारी कॉलेजों में बढ़ेगी नीट की ऑल इंडिया कटऑफ, ऊपर जाएगी ऑल इंडिया कोटा की मेरिट

कोटा. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए देशभर में एनटीए की ओर से नीट यूजी-2019 परीक्षा नेशनल (एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट) का आयोजन हुआ। परीक्षा के बाद अब पेपर को लेकर विश्लेषण जारी है।
एक्सपर्ट व विद्यार्थियों के अनुसार, नीट का पेपर ओवरऑल आसान रहा। इससे पिछले साल के मुकाबले कटऑफ ज्यादा जा सकती है। पेपर एनसीआरटी बेस्ड रहा। पिछले साल के कई सवाल रिपिट हुए। एग्जाम पैटर्न पिछले साल की तरह ही था, लेकिन बॉयलोजी में कई सवालों के जवाब असमंजस करने वाले थे। पेपर 720 अंकों का रहा। तीन घंटे के इस पेपर में बायो के 360, फिजिक्स के 108 व कैमिस्ट्री से 180 अंकों के सवाल पूछे गए

नीट पेपर एनालिसिस
बॉयोलॉजी : बॉयोलॉजी का पेपर स्तरीय रहा। सबसे ज्यादा 11वीं कक्षा के सिलेबस से 48 व 12वीं कक्षा सिलेबस से 42 सवाल पूछे गए। पेपर एनसीईआरटी बेस्ड रहा। बाहर से एक भी प्रश्न पेपर में देखने को नहीं मिला। सबसे ज्यादा बॉटनी से 50 सवाल पूछे गए। जूलॉजी से 40 सवाल पूछे गए। सबसे ज्यादा 18 प्रश्न जूलॉजी में ह्यूूमन फिजियोलॉजी से पूछे गए। जेनेटिक्स प्लस बॉयोटेक्नोलॉजी से 11 सवाल थे।


कैमेस्ट्री : फि जीकल कैमेस्ट्री में 17, इनऑर्गेनिक में 16, ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 12 सवाल पूछे गए। 11वीं कक्षा के सिलेबस से 25 एवं 12वीं कक्षा सिलेबस से 20 प्रश्न आए। कैमिकल बॉडिंग टॉपिक से सबसे ज्यादा 4 प्रश्न पूछे गए। कुल 27 सवालों का स्तर आसान, 13 सवालों का स्तर मध्यम एवं 5 सवालों का स्तर कठिन रहा। कुल 45 सवाल थे। जिनमें 11वीं ऑर्गेनिक से 7, इनऑर्गेनिक से 9, फिजीकल से 9 सवाल पूछे गए। जबकि 12वीं ऑर्गेनिक से 5, इनऑर्गेनिक से 7, फिजीकल से 8 सवाल पूछे गए।


फि जिक्स : फि जिक्स के पेपर में सबसे ज्यादा 16 यानी 36 फ ीसदी प्रश्न मैकेनिक्स टॉपिक से पूछे गए। इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से 12, ऑप्टिक्स एवं मॉडर्न एंड इलेक्ट्रोनिक्स से 5-5 सवाल, हीट टॉपिक से 4 एवं एसएचएम एंड वेव्स से 3 सवाल पूछे गए। 21 प्रश्नों का स्तर आसान, 21 का मध्यम, कुल 3 सवालों का स्तर कठिन रहा। 11वीं कक्षा के सिलेबस से 23 एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 22 सवाल पूछे गए।


अब इनकी करें तैयारी...
जिन छात्रों का कारणवश यह पेपर अच्छा नहीं हो सका, उन्हें निराश होने की जगह 25 व 26 मई को होने वाली एआईआईएमएस प्रवेश परीक्षा के लिए जुट जाना चाहिए, क्योंकि अब देश में नए एम्स खुलने से एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1200 हो चुकी हैं। जिस विद्यार्थी ने वर्ष पर्यन्त पढ़ाई की है। वह इस परीक्षा की रैंक से मेडिकल की पढ़ाई के लिए उच्च स्तरीय राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकता है।

एचीवर कैरियर इंस्टीटूट के निदेशक डॉ. राजीव मिश्रा के अनुसार रविवार को आयोजित नीट 2019 परीक्षा का प्रश्?न पत्र स्तर विगत वर्ष से कुछ सरल रहा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा की अनुमानित कट ऑफ 555 के आस-पास रह सकती है, जबकि राज्यों के 85 प्रतिशत कोटा की कटऑफ भी विभिन्न कैटेगरी में गत वर्ष की अपेक्षा 5 से 8 अंकों तक बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि छात्रों को एम्स परीक्षा के लिए मुख्यत कथन एवं कारण प्रश्नों पर ध्यान देने के साथ साथ मानसिक योग्यता व सामान्य ज्ञान की तैयारी भी चाहिए। एम्स के लिए छात्र क्लास नोट्स के साथ एनटीईआरटी को भी महत्व दें तथा सीबीटी मोड में प्रश्रों का अभ्यास करें