22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: अपहरण व फिरौती मांगने की झूठी कहानी ने पुलिस की उड़ाई नींद

मुम्बई में बीटेक कर रहे छात्र की मंगलवार सुबह अपहरण व फिरौती मांगने की सूचना से नयापुरा पुलिस को परेड करवा दी।

Google source verification

मुम्बई में बीटेक कर रहे छात्र की मंगलवार सुबह अपहरण व फिरौती मांगने की सूचना से नयापुरा पुलिस को परेड करवा दी। पुलिस ने जांच की तो पुराने लेनदेन को लेकर झगड़े का मामला निकला।

थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि बिहार के मधुबनी हाल मुम्बई में बीटेक कर रहे छात्र हिमांशु शेखर ने सुबह थाने पर उपस्थित होकर बताया कि वह 5-7 दिन से कोटा में बोरखेड़ा नाना के यहां आया हुआ है। सोमवार रात चिंटू अग्रवाल ने फोन कर एरोड्रम सर्किल स्थित एक होटल पर बुलाया और स्नेहिल अग्रवाल के साथ मिलकर अपहरण कर रात भर कार में घुमाते रहे और फिरौती की मांग की। फिरौती की राशि नहीं देने पर मारपीट की और आईफोन छीन लिया और विज्ञाननगर क्षेत्र में छोडकऱ भाग गए।

पुलिस ने जांच में सामने आया कि हिमांशु 2015-16 में कोटा में रहकर कोचिंग की थी। यह पैसे लेकर कोचिंग व मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने का काम भी करता था। जिन पर अपहरण करने का आरोप लगाया, उन्हें थाने बुलाकर बात की। पता चला कि हिमांशु ने श्रीपुरा निवासी स्नेहिल अग्रवाल से 1.70 लाख रुपए उधार ले रखे थे। सोमवार रात को इसलिए उसे बुलाया था। पैसे नहीं देने पर झगड़ा हो गया। पैसे नहीं देने पर उसका मोबाइल छीन लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल विज्ञाननगर थाना क्षेत्र का होने के बावजूद छात्र ने इसकी सूचना नयापुरा थाने आकर दी। कोटा में कोचिंग करने के दौरान छात्र के खिलाफ विज्ञाननगर व जवाहर नगर थाने में कई मामले दर्ज थे। वहां जाने पर उसकी कहानी खुलने की आशंका के चलते वह नयापुरा थाने आया और अपहरण की रिपोर्ट दी।