घर-मंदिरों में विराजे गजानन, प्रथम पूज्य के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
कोटा. शिक्षा नगरी में मंगलवार को गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई। घर-मंदिरों में गजाजन विराजे। श्रद्धालुओं ने मोदक प्रिय को मोदक का भोग लगाया और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। कहीं स्वर्ण, कहीं रजत शृंगार, कहीं फूलों से झांकियां सजाई गई। गणेश चतुर्थी पर बाल-गोपाल भी मौज में रहे। उन्होंने परम्पराओं के अनुसार सज-धज कर आसपड़ौस में घर घर चंचड़ी भी बजाई। सुबह से रात तक पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दश