
कोटा के गणेश मंडलों में गणेश जी के हाईटेक अवतार देखने को मिल रहे हैं। यहां बाहुबली से लेकर संघ प्रचारक के गणवेश में गणेश जी दिखाई दे रहे हैं।

कोटा के कैथूनी पोल चौराहे पर दादा गणेश गणेश मंडल में हर रोज गणेश जी का नया स्वरूप देखने को मिलता है। कैथूनीपोल नवयुवक मित्र मंडल की ओर से पिछले पांच सालों से यहां गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है।

कैथूनी पोल नवयुवक मित्र मंडल के प्रदीप गौतम बताते हैं कि तीन साल पहले कुछ नया करने का विचार आया। इसके बाद हर रोज गणेश जी नए वेश में दिखाने की शुरुआत हुई।

यहां स्थापित गणेश प्रतिमा की गणवेश रोजाना बदली जाती है और हर रोज एक नए अवतार में दिखाया जाता है।

दर्शन के बाद शाम को आरती होती है और कोशिश की जाती है कि गणवेश के आधार पर लोगों को मंडल की नई छटा दिखाई दे।

प्रदीप बताते हैं कि इस साल इंजीनियर, डॉक्टर, चार्ली चेपलीन से लेकर संघ के स्वंयसेवक की भूमिका में गणेश जी को दिखाया गया।

डॉक्टर गणेश का अवतार बच्चों ने बेहद पसंद किया।

बाहुबली और और किसान गणेश का अवतार भी लोगों को खूब पसंद आया।