कोटा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में माहौल भक्तिमय दिखाई दिया। गणपति बप्पा मोरिया के नारों से चारों ओर वातावरण गुंजायमान थव्लोग अपने परिवार व मित्रजनों के संग गणपति को लिवाने गाजे बाजे के साथ पहुंचे ।कोई कार में तो कोई बाइक पर तो कोअर् ट्रेक्टर में गणेश प्रतिमाओं को लेकर गए।