6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर शिवराज ने कोर्ट परिसर में सरेआम दिखाई कोटा पुलिस की हकीकत, महकमे में मचा हड़कंप

अपराधियों से कोटा पुलिस की सांठगांठ के काले दाग और गहरे हुए

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 18, 2020

गैंगस्टर शिवराज ने कोर्ट परिसर में सरेआम दिखाई कोटा पुलिस की हकीकत, महकमे में मचा हड़कंप

गैंगस्टर शिवराज ने कोर्ट परिसर में सरेआम दिखाई कोटा पुलिस की हकीकत, महकमे में मचा हड़कंप

कोटा. हत्या और डकैती की साजिश के दो मामलों में सोमवार को कोर्ट में पेशी पर लाए गए कुख्यात गैंग के सरगना शिवराज सिंह ने कोटा पुलिस पर अवैध धंधे कराने और गैंगों का नेटवर्क संचालित करने का आरोप लगाया। अजमेर जेल में बंद गैंगस्टर शिवराज सिंह को कड़ी सुरक्षा में कोटा लाया गया।

सीआई कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा और थाने का जाप्ता उसे लेकर कोर्ट में पेश हुए। शिवराज को किसी भी शख्स से मिलने की इजाजत नहीं थी। जैसे ही शिवराज अदालत परिसर में घुसा चीख-चीख कर कोटा पुलिस पर आपराधिक गुटों के नेटवर्क को चलाने का आरोप लगाने लगा। शिवराज ने कहा कि कोटा में सारी गैंगवार पुलिसकर्मी ही करा रहे हैं।

कुछ पुलिसकर्मियों का नाम लेते हुए बोला कि जब तक इन जैसे लोग कोटा में रहेंगे, तब तक गैंगवार खत्म नहीं हो सकता। यह लोग क्रिकेट के सट्टे से लेकर जमीनों की खरीद फरोख्त और अवैध वसूली करते हैं और सभी को बंदियां भिजवाते हैं। जब तक कोटा पुलिस किसी गैंग को सपोर्ट करना बंद नहीं करेगी, तब तक यही हालात रहेंगे।

उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के लिए शिवराज ऐसे आरोप लगा रहा है। इसके बाद भी उसने जो आरोप लगाए हैं हम उनकी जांच करेंगे। आरोपित पुलिसकर्मियों के कामकाज की भी गहनता से पड़ताल की जाएगी। हाल ही में जिन पुलिस कर्मियों के अपराधियों से संबंध मिलने के साथ कार्यशैली विभाग एवं जनहित में नहीं पाई गई, हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
रवि दत्त गौड़, डीआईजी, कोटा रेंज