21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल से बंद मंदिर के खुलेंगे कपाट, Mahashivratri पर इस शिव मंदिर में दर्शन के लिए प्रशासन ने हटाई रोक

Mahashivratri 2025: दो साल से सामान्य दिनों में गेपरनाथ शिव मंदिर में दर्शन पर प्रशासन की रोक है। एक घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश बंद कर दिया गया था। यह क्षेत्र वन विभाग के अधीन आता है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 25, 2025

Geparnath Mahadev Temple Kota: महाशिवरात्रि के मौके पर रथकांकरा स्थित गेपरनाथ महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। 25 से लेकर 27 फरवरी तक श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उप वनसंरक्षक मुथु एस ने बताया कि महाशिवरात्रि पर 3 दिन प्रवेश की अनुमति दी गई है।

गौरतलब है कि दो साल से सामान्य दिनों में गेपरनाथ शिव मंदिर में दर्शन पर प्रशासन की रोक है। एक घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश बंद कर दिया गया था। यह क्षेत्र वन विभाग के अधीन आता है।

गेपरनाथ महादेव मंदिर

राजस्थान के कोटा शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रावतभाटा रोड पर चंबल नदी की कराइयों में स्थित गेपरनाथ महादेव मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। 500 साल से भी अधिक पुराना यह मंदिर राजा भोज की पत्नी द्वारा 16वीं शताब्दी में बनवाया गया था और 1961 से पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है।

मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 350 सीढ़ियां उतरनी होती हैं। इसकी सबसे अनूठी विशेषता शिवलिंग पर लगातार गिरने वाली प्राकृतिक जलधारा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे स्वयं प्रकृति भगवान शिव का अभिषेक कर रही हो। सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा और मेले का आयोजन होता था। लेकिन पिछले 2 सालों से इसे बंद किया हुआ था लेकिन इस साल मंदिर में दर्शनार्थियों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।