
घर के बाहर खड़ी मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, बालिका की दर्दनाक मौत से गांव में मचा बवाल
गेण्डोली. बूंदी जिले के फोलाई गांव में बुधवार दोपहर को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद चालक टै्रक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भाग गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के पहियों की हवा निकाल दी और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर थानाधिकारी रामसेवक सोनी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब दो बजे फोलाई निवासी दुर्गालाल मेघवाल की छह वर्षीय पुत्री भावना घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। तभी गेण्डोली की ओर से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बालिका को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के टायरों की हवा निकाल दी और प्रदर्शन करने लगे।
Read More: खुलासा: टाइगर और इंसानों के बीच टकराव की वजह 62 प्रजातियों के वन्यजीव, कैसे, पढि़ए खबर
मौके पर पहुंचे थानाधिकारी रामसेवक सोनी एवं पूर्व सरपंच धन्नालाल गोचर ने समझाइस कर मामला शान्त कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
24 Oct 2019 02:20 am

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
