31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news : राजकीय महाविद्यालय कोटा को नेक में मिला ए-ग्रेड

- 18 साल बाद हुई नेक की विजिट - कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टाफ व व्याख्याता ने मनाया जश्न

less than 1 minute read
Google source verification
11.jpg

Kota Medical College: दो बार दिमाग का ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान,Kota Medical College: दो बार दिमाग का ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान,,,

कोटा. राजकीय महाविद्यालय कोटा को नेक में ए-ग्रेड मिला है। कॉलेज को ए-ग्रेड मिलने की सूचना मिलते ही कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टाफ व व्याख्याताओं में खुशी का माहौल छा गया और सभी ने मिलकर जश्न मनाया। ढोल नगाड़े बजाए और आतिशबाजी की गई। गौरतलब है कि इस बार 18 साल बाद नेक की विजिट हुई है।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयंत विजयवर्गीय ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) की ओर से राजकीय महाविद्यालय कोटा को 3.12 सीजीपीए के साथ ए-ग्रेड दी गई, जबकि डूंगरपुर कॉलेज को 3.06 सीजीपीए मिली है। नेक की टीम ने गत 11 व 12 मई को कॉलेज में आकर निरीक्षण किया था। टीम में रायपुर से प्रो. शिव कुमार पांडे, बैंगलुरु से सिद्धेश्वर व महाराष्ट्र से दिगम्बर मोरे शामिल रहे थे। टीम ने नेक के सिलेबस, टिचिंग एंड लर्निंग, रिसर्च, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट्स स्पोर्ट कार्य समेत सात बिन्दुओं को लेकर निरीक्षण किया था। इससे पहले वर्ष 2004 में राजकीय महाविद्यालय कोटा को सी ग्रेड मिली थी। कॉलेज को ए ग्रेड मिलने से विद्यार्थियों को प्लेसमेंट व रिसर्च में काफी फायदा मिलेगा। वहीं महाविद्यालय विकास के लिए भी अच्छा बजट मिलेगा। इससे विकास पर खर्च किया जाएगा। आयुक्तालय से भी महाविद्यालय को ए ग्रेड मिलने पर प्राचार्य को बधाई मिली है। कॉलेज के छात्रनेता विनय राज सिंह व अन्य विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में ढोल बजाकर व आतिशबाजी कर मुंह मीठा करवाया। वहीं विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने ढोल नगाड़ों पर नाच गाकर कॉलेज परिसर में जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

Story Loader