
ALERT : RAILWAY लाइन पर ओएचई तारों में 25 हजार वोल्ट की सप्लाई
कोटा. पश्चिम रेलवे के रतलाम-गोधरा सेक्शन के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा स्टेशनों के मध्य सोमवार को मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के कारण रेलमार्ग बाधित हो गया। इस कारण कई गाडि़यां निरस्त की गई हैं। वहीं गई गाडि़यों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार 12977 एर्नाकुलम-अजमेर मरु सागर एक्सप्रेस को वाया पनवेल-कल्याण-भुसावल-खंडवा-इटारसी होकर चलाया गया। गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल को वडोदरा-अहमदाबाद-चंदलोदिया-महेसाना-पालनपुर होकर चलाया गया। इसी तरह गाड़ी संख्या 22413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को पनवेल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-मथुरा होकर चलाया गया। वहीं 12951 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली, तेजस राजधानी को सूरत-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-झांसी-आगरा कैंट होकर चलाया चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि निरस्त की गई ट्रेन और परिवर्तित मार्ग में परिस्थितियों के अनुसार बदलाव हो सकता है। ऐसे में यात्री ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, पूछताछ नम्बर 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
ये गाड़ियां 18 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन निरस्त
12953 मुम्बई सेन्ट्रल- जामुद्दीन अगस्त क्रान्ति तेजस एक्सप्रेस
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी अवध एक्सप्रेस
12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
12955 मुम्बई सेन्ट्रल- जयपुर एक्सप्रेस
22933 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर, बान्द्रा- जयपुर एक्सप्रेस
12903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल
22209 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली, नई दिल्ली दुरन्तो
12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रान्ति
04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट समर स्पेशल
12980 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
ये गाड़ियां 19 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन निरस्त
20946 निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस
19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस
12954 निजामुद्दीन-मुम्बई सेन्ट्रल अगस्त क्रान्ति तेजस एक्सप्रेस
22210 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दुरन्तो
19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस
ये गाड़ियां 20 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन निरस्त
12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस
19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
12904 अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल स्वर्ण मंदिर मेल
12926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस
21 जुलाई को अवध एक्सप्रेस निरस्त
19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
Published on:
18 Jul 2022 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
